अपडेटेड 4 August 2025 at 22:56 IST
Ekadashi: सावन पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होंगी हर मनोकामनाएं पूरी
सावन पुत्रदा एकादशी पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये खास उपाय। जानें व्रत का महत्व और पूजा विधि।
सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस साल 5 अगस्त यानी कल है। उदया तिथि में व्रत रखना श्रेष्ठ माना गया है, इसलिए सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 5 अगस्त, सोमवार को रखा जाएगा।
Advertisement
पुत्रदा एकादशी व्रत संतान की प्राप्ति और उसकी उत्तम सेहत के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। खास तौर से संतान की कामना रखने वाले दंपत्तियों को यह व्रत जरूर करना चाहिए।
सावन पुत्रदा एकादशी पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के प्रभावशाली उपाय किए जा सकते हैं।
Image: AIAdvertisement
जिसमें आप विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर सकते हैं। तुलसी के समीप दीपक प्रज्वलित करें और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता को पीले फूल अर्पित करें। पीली वस्तुओं का दान करें, साथ ही माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें।
Advertisement
इन उपायों को करके आप सावन पुत्रदा एकादशी पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 22:56 IST