अपडेटेड 14 December 2025 at 11:47 IST
छोटे बच्चों को लालच देकर भगवान का नाम जप कराना सही या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया
Premanand Maharaj: इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह एक भक्त के सवाल का दिलचस्प उत्तर दे रहे हैं।
वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता देश-विदेश तक फैली है। उनके प्रवचन प्रेरणादायक होते हैं। उन्होंने अपने प्रवचन और जीवन से लाखों लोगों को प्रेरित किया है।
प्रेमानंद महाराज जी के जीवन से सिर्फ आमजन ही नहीं, बल्कि नेता-अभिनेता और खिलाड़ी भी प्रेरित हैं।
Advertisement
प्रेमानंद महाराज से भक्त कई विषयों पर सवाल करते हैं, जिसका उन्हें जवाब भी मिलता है। इसी कड़ी में इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह एक भक्त के सवाल का उत्तर दे रहे हैं।
एक भक्त ने गुरु जी से पूछा कि क्या चॉकलेट-आइस्क्रीम का लालच देकर बच्चों को जप कराना चाहिए? उन्होंने इसका बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया।
Advertisement
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि छोटे बच्चों को बिल्कुल ऐसा कराना चाहिए। हमने कई बार एकान्तिक में कहा भी है कि बाल भोग कराएंगे।
उन्होंने कहा, 'बच्चों को कह सकते हैं कि आपको आइसक्रीम खिलाएंगे, दो माला जपिए। हमें 16 बार नाम जप करके दिखाओ। ऐसा जरूर करना चाहिए।'
Advertisement
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'बच्चों को भगवान का नाम जप कराने से वो भविष्य में महान भागवत बनेंगे। भले ही गृहस्थ जीवन में रहकर बनें। वो इससे अच्छे व्यक्तित्व वाले समाज को सुख देने वाले बनेंगे।'
गुरु जी ने बताया कि भगवान नाम की आवृत्ति बुद्धि को पवित्र करती है। इसलिए जप करवाना चाहिए। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर महाभागवत गृहस्थ बनेंगे।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 11:47 IST