अपडेटेड 4 May 2025 at 22:47 IST

Premanand ji Maharaj: कहीं आपको तो नहीं पितृ दोष? जानें प्रेमानंद जी महाराज से

Premanand ji Maharaj: जब किसी व्यक्ति को पितृ दोष लगता है तो उस दौरान कुछ संकेत नजर आ सकते हैं। प्रेमानंद जी महाराज से जानते हैं इन संकेतों के बारे में..

Follow :  
×

Share


1/8

पितृ दोष लगने से न केवल व्यक्ति परेशान रह सकता है बल्कि ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि पूर्वजों की आत्मा परेशान रहती है। 

Image: X
2/8

ऐसे में वृंदावन-मथुरा के प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि व्यक्ति को कैसे पता चलेगा कि पितृ दोष लगने पर क्या संकेत नजर आ सकते हैं।

Image: Facebook
Advertisement
3/8

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पितृ दोष उन लोगों पर लगता है जो तावीज जैसे कर्मकांडों को बढ़ावा देते हैं।

Image: Facebook
4/8

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपने पितरों का अपमान करता है या अपने ऊपर गौ हत्या का पाप लेता है तो इससे भी पितृ दोष लग सकता है। 

Image: Facebook
Advertisement
5/8

इस तरह के अनुष्ठान या प्रथाएं भक्ति  नहीं कहलाती हैं बल्कि ये व्यक्ति को जीवन में नकारात्मक परिणाम दे सकता है।

Image: Facebook
6/8

यदि प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं, ईश्वर के प्रति ईमानदारी वाली भक्ति ही व्यक्ति को आध्यात्मिक लाभ देती है।

Image: Facebook
Advertisement
7/8

प्रेमानंद जी के अनुसार, जो भक्त पूरी ईमानदारी से नाम जाप करते हैं, सभी खतरों से सुरक्षित रहते हैं, उन्हें किसी तरफ का दोष नहीं लगता है। 

Image: Facebook
8/8

ईश्वर में भक्ति लगाने से हर तरफ के दोष जैसे पितृ दोष और शनि दोष आदि समाप्त हो सकती है। 

Image: Facebook

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 22:47 IST