अपडेटेड 31 August 2025 at 21:14 IST

Phone Number Numerology: क्या आपके भी फोन नंबर में है ये 3 संख्या? हो जाएं सावधान, शनि का है प्रकोप

Phone Number Numerology: क्या आप जानते हैं कि आपका मोबाइल नंबर भी आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है? अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ विशेष संख्याएं शनि ग्रह से जुड़ी होती हैं, और इनका प्रभाव आपके जीवन में बाधाएं, विलंब और मानसिक तनाव ला सकता है।

Follow :  
×

Share


1/7

क्या आपके मोबाइल नंबर में छिपी है कोई रहस्यमयी शक्ति? 

अंक ज्योतिष के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर का सीधा असर आपके जीवन की उर्जा पर पड़ता है। जो जीवन में रुकावटें ला सकते हैं।

Image: Freepik
2/7

संख्या 8 है शनि की संख्या 

  • अगर आपके फोन नंबर में बार-बार 8 आता है, तो सावधान रहें। 
  • यह संख्या धीमी प्रगति, संघर्ष और मानसिक तनाव का संकेत मानी जाती है।
Image: Freepik
Advertisement
3/7

संख्या 4 है राहु का प्रभाव, लेकिन शनि से गहरा संबंध

  •  4 भी एक रहस्यमयी संख्या है, जो भ्रम, देरी को दर्शाती है। 
  • यह शनि की छाया बनकर आपके जीवन में परेशानियां ला सकती है।
Image: Freepik
4/7

संख्या 0 है भ्रम? 

0 दिखने में सरल पर असर गहरा छोड़ती है। यह कभी ऊर्जा को बढ़ाती है, तो कभी शनि की नकारात्मकता को और तेज कर देती है और यह राहु का भी नंबर माना जाता है। 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

एक से अधिक बार आ रहे हैं ये अंक? 

  • यदि आपके नंबर में 4, 8 और 0 की संख्या बार-बार आ रही है, तो ये संकेत हैं कि शनि का प्रभाव मजबूत है। 
  • यह आपके काम, स्वास्थ्य और रिश्तों में अनजाने रुकावटें ला सकता है।
Image: Freepik
6/7

कैसे जानें शनि का प्रभाव आपके नंबर पर है या नहीं? 

  • अपने नंबर का जोड़ करें और देखें कुल योग क्या आता है। 
  • यदि जोड़ 8 पर समाप्त होता है, तो समझिए शनि आपके जीवन में सक्रीय है।
Image: Freepik
Advertisement
7/7

शनि के प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय

  • शनिवार को शनि मंत्र का जाप 
  • नीले रंग और काले रंग के वस्त्र शनिवार को पहनें
  •  मोबाइल नंबर में बैलेंस बनाने के लिए अंक 1 या 5 की संख्या बढ़ाएं।
Image: Freepik

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 21:14 IST