अपडेटेड 20 June 2025 at 17:26 IST

Yogini Ekadashi: 21 या 22 जून को... योगिनी एकादशी कब है और क्या है मुहूर्त?

Yogini Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है लेकिन इसकी तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। आईए जानते हैं कि पर योगिनी एकादशी 21 जून या 22 जून कब मनाएं?

Follow :  
×

Share


1/7

एकादशी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है।

Image: Shutterstock
2/7

वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह में योगिनी एकादशी मनाई जाती है यह व्रत हर वर्ष निर्जला एकादशी के बाद और दिलीप सैनी एकादशी से पहले पड़ता है। 

Image: shutterstock
Advertisement
3/7

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 21 जून को सुबह 7:18 से शुरू होगी, वहीं 22 जून को सुबह 4:27 पर समाप्त होगी ऐसे में 21 जून को योगिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image: Shutterstock
4/7

एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को करना चाहिए योगिनी एकादशी के व्रत का पारण 22 जून रविवार को दोपहर 1:28 से 4:03 तक कर सकते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करके और मंदिर में गरीब लोगों को अन्य धन और कपड़े आदि चीजों का दान करना चाहिए।

Image: instagram
6/7

योगिनी एकादशी के व्रत से 88,000 ब्राह्मणों को भोज करने के बराबर पुण्य प्राप्त होता है मान्यता है कि व्रत को रखने से न सिर्फ उन्नाव से पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि जीवन में सुख समृद्धि भी आती है।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

धार्मिक मान्यता के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत पापों का नाश करने वाला है और इस व्रत का पालन करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image: Instagram

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 17:14 IST