अपडेटेड 22 September 2025 at 23:24 IST
Numerology: इस मूलांक के जातक पार्टनर को हमेशा प्यार भरी नजरों से देखते हैं, होते हैं काफी Romantic
अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवनशैली के बारे में बहुत कुछ बताता है। जिन लोगों का मूलांक रोमांटिक नेचर से जुड़ा होता है, वे अपने रिश्तों में प्यार, देखभाल और इमोशन्स से भरपूर रहते हैं। ऐसे लोग पार्टनर को हमेशा प्यार भरी नजरों से देखते हैं और अपने रिश्ते को कभी हल्के में नहीं लेते हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो मूलांक और उनकी खासियत-
कौन से हैं वो मूलांक?
सबसे ज्यादा रोमांटिक और प्यार जताने वाले लोग मूलांक 2, 6 और 7 के होते हैं।
Image: Meta AIमूलांक 2
मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा है, जो मन, भावनाओं, कल्पना और स्वभाव का प्रतीक है। जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है।
Image: Meta AIAdvertisement
ये लोग बेहद सेंसिटिव, इमोशनल और रोमांटिक होते हैं। पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान देते हैं और उन्हें प्यार और सम्मान देना इनकी आदत होती है।
Image: Meta AIरिश्ते में गहराई लाने और उसे लंबे समय तक निभाने में ये बहुत आगे रहते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
मूलांक 6
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह होता है, जिससे वे सौंदर्य, प्रेम और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होते हैं। जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है।
Image: Meta AIये लोग स्वभाव से आकर्षक, मोहक और काफी Romantic होते हैं। पार्टनर को खुश करने के लिए सरप्राइज, गिफ्ट्स और प्यार जताने के तरीके अपनाते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
रिश्ते को खूबसूरत और यादगार बनाने में इनका कोई मुकाबला नहीं होता है।
Image: Meta AIमूलांक 7
मूलांक 7 के जातक केतु ग्रह से प्रभावित होते हैं। जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। ये लोग गहरे सोच-विचार वाले और दिल से सच्चा प्यार करने वाले होते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
पार्टनर को समझना और उन्हें पूरी तरह अपनाना इनकी खासियत है। ये लोग अपने रोमांटिक नेचर से रिश्ते को मजबूत और यादगार बना देते हैं।
Image: Meta AIअगर आपका पार्टनर ऐसे मूलांक से जुड़ा है तो समझ लीजिए कि आपको हमेशा एक सच्चा, प्यार करने वाला और रोमांटिक साथी मिलेगा। ये लोग प्यार जताने में कभी कंजूसी नहीं करते और जिंदगी को खूबसूरत बना देते हैं।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 23:24 IST