अपडेटेड 4 October 2025 at 20:52 IST

Mulank: इस मूलांक के जातक होते हैं प्यार के भूखे, सरल स्वभाव और दिल के होते हैं साफ

अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तारीख से जुड़ा होता है। यह मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन के कई पहलुओं को दर्शाता है। वहीं कुछ मूलांक केवल प्यार की भाषा ही समझ पाते हैं यानी इनका स्वभाव बेहद सरल होता है और दिल से बेहद साफ होते हैं। यह लोग बेहद प्यार से बात करते हैं। आइये जानते हैं कौन सा है वो मूलांक और क्या है इनकी खासियत-

Follow :  
×

Share


1/11

कौन सा वो मूलांक?

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 माना जाता है। इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है, जो कोमलता, संवेदनशीलता और प्रेम का प्रतीक है। 

Image: Meta AI
2/11

यह लोग बेहद भावुक और दिल से जुड़ने वाले होते हैं। ये लोग सच्चे दिल से प्यार करते हैं और बदले में उतना ही अपनापन चाहते हैं। रिश्तों में ये पूरे दिल से समर्पित रहते हैं। 

Image: Meta AI
Advertisement
3/11

सरल और कोमल स्वभाव के होते हैं

इनका स्वभाव बहुत ही सौम्य और कोमल होता है। ये किसी से जल्दी नाराज़ नहीं होते और हमेशा लोगों के साथ मधुर व्यवहार रखते हैं। 

Image: Meta AI
4/11

इनकी बातों में मिठास होती है और ये हर किसी से शांति और प्यार से पेश आते हैं। अगर इन्हें अपने प्रियजनों से प्यार और सम्मान न मिले, तो ये अंदर से टूट जाते हैं।

Image: Meta AI
Advertisement
5/11

दिल के साफ और सच्चे होते हैं

मूलांक 2 वाले जातक दिल के बेहद साफ होते हैं। इनमें छल-कपट या दिखावा नहीं होता। ये जो सोचते हैं वही कहते हैं, और जो कहते हैं वही करते हैं। 

Image: Meta AI
6/11

इनकी ईमानदारी और सच्चाई इन्हें दूसरों से अलग बनाती है। लेकिन लोग इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर लेते हैं।

Image: Meta AI
Advertisement
7/11

कलात्मक और रचनात्मक सोच वाले

चंद्रमा का प्रभाव होने के कारण ये लोग बहुत कल्पनाशील और रचनात्मक होते हैं। संगीत, लेखन, डिजाइन, पेंटिंग या क्रिएटिव फील्ड्स में ये बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

Image: Meta AI
8/11

भावनाओं से भरे होते हैं

इनका दिल बहुत बड़ा होता है। ये दूसरों की तकलीफ को समझते हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन कई बार इनकी भावुकता इनकी कमजोरी बन जाती है।

Image: Meta AI
Advertisement
9/11

रिश्तों को निभाने में माहिर

यह जातक रिश्तों में स्थिरता और सच्चाई चाहते हैं। ये पार्टनर को पूरी तरह समर्पित होते हैं और उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। 

Image: Meta AI
10/11

ये अपने परिवार और दोस्तों से भी बहुत लगाव रखते हैं। इन्हें बस इतना ध्यान रखना चाहिए कि भावनाओं में बहकर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

Image: Meta AI
Advertisement
11/11

मूलांक 2 वाले लोग सच्चे दिल से प्यार करने वाले, भावुक, दयालु और सरल स्वभाव के होते हैं। ये जहां भी जाते हैं, वहां अपनी प्यारी बातों और साफ दिल से सबका दिल जीत लेते हैं। 

Image: Meta AI

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 18:32 IST