अपडेटेड 9 August 2025 at 22:19 IST
Numerology: इस मूलांक की लड़कियां पार्टनर के लिए होती हैं बेहद एक्सप्रेसिव, काफी रोमांटिक तरीके से करती हैं अपने प्यार का इजहार
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति का स्वभाव और आदतें उसके मूलांक पर निर्भर करती हैं। ऐसे में हर मूलांक का अपना व्यक्तित्व होता है। वहीं कुछ लड़कियों के मूलांक ऐसे भी हैं जो अपनी लव लाइफ में काफी ज्यादा एक्सप्रेसिव होते हैं और अपने पार्टनर के साथ काफी रोमांटिक मिजाज के साथ रहते हैं। आइये जानते हैं कौन सा है वो मूलांक-
कौन सा है वो मूलांक?
जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो, वे अपने पार्टनर के लिए बेहद एक्सप्रेसिव मानी जाती हैं।
Image: Shutterstockये अपने प्यार को छुपाकर रखने के बजाय खुलकर जताती हैं और अपने रिश्ते को खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement
प्यार जताने में नहीं होती शर्मीली
यह लड़कियां बहुत ही रोमांटिक नेचर की होती हैं। ये अपने पार्टनर को शब्दों और गेस्चर से बार-बार बताती हैं कि वो उनसे कितना प्यार करती हैं।
Image: Shutterstockखुलकर करती हैं बातचीत
इनके लिए रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन सबसे जरूरी है। अगर इन्हें कुछ अच्छा या बुरा लगता है, तो ये साफ-साफ बोल देती हैं। इससे रिश्ते में भरोसा बना रहता है।
Image: Meta AIAdvertisement
सरप्राइज देने में माहिर
यह लड़कियां सरप्राइज देने की शौकीन होती हैं। चाहे अचानक से डिनर प्लान करना हो, पार्टनर को छोटा सा गिफ्ट देना हो या कोई प्यारा सा नोट लिखना, ये हर मौके को यादगार बना देती हैं।
Image: Meta AIहमेशा रखती हैं पार्टनर का ख्याल
ये लड़कियां पार्टनर की पसंद-नापसंद का खास ध्यान रखती हैं। पार्टनर उदास है, तो ये उसे खुश करने की पूरी कोशिश करती हैं। इनके लिए रिश्ते की खुशी सबसे जरूरी होती है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 21:54 IST