अपडेटेड 4 August 2025 at 22:58 IST
Numerology: इस मूलांक की लड़की के वैवाहिक जीवन में खत्म ही नहीं होती खटपट, घर से ससुराल तक होती है चिकचिक
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव, सोच और जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, रिश्तों और वैवाहिक जीवन के बारे में भी काफी कुछ जाना जा सकता है। आज हम बात कर रहे हैं उस मूलांक की लड़कियों की, जिनके शादीशुदा जीवन में अक्सर खटपट और तकरार बनी रहती है। चाहे मायका हो या ससुराल, हर जगह रिश्तों में थोड़ा-बहुत तनाव देखने को मिल ही जाता है।
कौन-सा है ये मूलांक?
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। इस मूलांक के कारक ग्रह राहु होते हैं, जो उलझनों के लिए जाना जाता है।
Image: Meta AIक्यों होती है इनकी शादीशुदा जिंदगी में खटपट?
सीधी बात कहने की आदत
यह लड़कियां अक्सर बिना सोचे-समझे जो बात उनके मन में होती है, वो सामने वाले को बोल देती हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
कई बार उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जाता है, जिससे रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।
Image: Meta AIजिद्दी स्वभाव
ये लड़कियां अपनी बात पर अड़ी रहती हैं और दूसरों की सुनने की बजाय अपनी सोच को सही मानती हैं। यही आदत वैवाहिक जीवन में तकरार की वजह बन जाती है।
Image: Meta AIAdvertisement
भावनात्मक अस्थिरता
कभी बहुत खुश, तो कभी बहुत चिड़चिड़ी, इनका मूड जल्दी बदलता है, जिससे पति या ससुराल वालों को समझना मुश्किल हो जाता है कि वो क्या चाहती हैं।
Image: Shutterstockकम्युनिकेशन गैप
कई बार छोटी-छोटी बातों को ये अपने मन में रखती रहती हैं और अचानक एक दिन सब कुछ फट पड़ता है, जिससे घर में बहस और लड़ाई हो जाती है।
Image: Meta AIAdvertisement
ससुराल में क्यों नहीं बनती आसानी से पटरी?
ससुराल में सभी रिश्ते बहुत धैर्य और समझदारी से निभाने होते हैं, लेकिन मूलांक 4 की लड़कियां जब अपनी शर्तों पर चलना चाहती हैं, तो टकराव हो जाता है।
Image: Shutterstockये अपने आत्मसम्मान के लिए किसी से भी भिड़ सकती हैं, चाहे वो पति हो या सास। भावनाओं को खुलकर जाहिर न करना, रिश्तों में दूरी ला देता है।
Image: Meta AIAdvertisement
कैसे सुधारे अपनी शादीशुदा जिंदगी?
संवाद बढ़ाएं: शांति और प्यार के साथ अपने पार्टनर से खुलकर बात करें।
Image: Meta AIथोड़ा झुकना भी सीखें: हर बात पर अड़ने की बजाय कभी-कभी सामने वाले की भी बात समझें।
Image: ShutterstockAdvertisement
धैर्य रखें: छोटी-छोटी बातों को दिल पर न लें और सब्र से काम लें।
Image: Shutterstockराहु से बचाव के उपाय करें: शनिवार को दान करें, हनुमान चालीसा पढ़ें और काले रंग से परहेज करें।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 22:58 IST