अपडेटेड 23 July 2025 at 16:14 IST
Numerology : इस मूलांक के जातकों की बचपन से ही चमक जाती है किस्मत, जिंदगी भर करते हैं राज
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है जो उसकी जन्म तारीख के आधार पर तय होता है। यह मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और जीवन की दिशा को प्रभावित करता है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे मूलांक की,जिसके जातकों की किस्मत बचपन से ही चमकने लगती है और ये लोग पूरी जिंदगी एक राजा की तरह जीवन जीते हैं।
कौन सा वो मूलांक?
मूलांक 1 के जातकों की किस्मत बचपन से ही चमक उठती है और ये पूरी जिंदगी राजा की तरह जीते हैं।
Image: freepikकौन होते हैं मूलांक 1 के जातक?
किसी व्यक्ति का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होता है। इनका स्वामी ग्रह सूर्य होता है, जो आत्मविश्वास, नेतृत्व और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
Image: XAdvertisement
जन्मजात लीडर होते हैं
इनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां भी जाते हैं, वहां अपनी पहचान बना लेते हैं। इन लोगों को दूसरों के अधीन काम करना ज्यादा पसंद नहीं होता है।
Image: Freepikकरते हैं खुद का काम
ये खुद का काम शुरू करने की सोचते हैं और उसमें सफल भी होते हैं। इनके भीतर निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन होती है, जिससे इन्हें बड़ी जिम्मेदारियां भी आसानी से निभाने को मिलती हैं।
Image: freepikAdvertisement
करियर में मिलती है ऊंचाई
मूलांक 1 के लोगों को जल्दी पहचान और सफलता मिलती है। चाहे वो सरकारी नौकरी हो, बिजनेस, राजनीति या क्रिएटिव फील्ड, हर जगह ये लोग चमकते हैं।
Image: freepikरिश्तों में होते हैं वफादार
प्यार और रिश्तों में भी ये लोग बेहद सच्चे और वफादार होते हैं। इनका “बॉसी” स्वभाव रिश्तों में थोड़ी टेंशन ला सकता है, लेकिन इनका साफ दिल सब कुछ संभाल लेता है।
Image: ShutterstockAdvertisement
जीवन में करते हैं राज
यह लोग सच में “जन्मजात राजा” होते हैं। इनका व्यक्तित्व ऐसा होता है कि लोग इनसे प्रेरित होते हैं। ये जीवन भर अपने अंदाज में जीते हैं और किसी के दबाव में नहीं आते।
Image: freepikइनकी सोच बड़ी होती है और ये बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का जज्बा रखते हैं।
Image: freepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 16:14 IST