अपडेटेड 5 June 2025 at 19:39 IST

निर्जला एकादशी पर इन राशियों की जागने वाली है किस्मत, बनने वाला है ‘भद्र महापुरुष राजयोग’

Nirjala Ekadashi 2025: बता दें कि बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में एक भद्र महापुरुष रोजयोग का निर्माण होगा जो कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

Follow :  
×

Share


1/7

इन राशियों की न केवल किस्मत चमकने वाली है बल्कि इन राशियों को आकस्मिक धन लाभ व तरक्की के योग भी बनेंगे। 

Image: X
2/7

सिंह राशि: इस भद्र राजयोग के कारण न केवल इनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी बल्कि इनकम के नए-नए सोर्स भी खुलेंगे। बता दें कि आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

Image: Freepik
Advertisement
3/7

लॉटरी भी लग सकती है। नई नौकरी, व्यवसाय में उन्नति आदि फायदे भी हो सकते हैं। इससे अलग यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है तो वह भी पूरा हो सकता है।

Image: social media
4/7

मिथुन राशि: इन जातकों को बता दें कि इनके न केवल आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी बल्कि उनके व्यक्तित्व में निखार भी आएगा। ऐसे में योजनाएं सफल होंगी।  

Image: X
Advertisement
5/7

मानसिक रूप से शांति मिलेगी। जीवन में संतुलन आएगा। आकर्षण बढ़ेगा। वाणी व्यक्तित्व दोनों निखरेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहने वाला है।

Image: iStock
6/7

कन्या राशि इन जातकों को बता दें कि करियर, नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे। कारोबार में सफलता मिलेगी। जिम्मेदारियां और अवसर दोनों बढ़ेंगे।

Image: Shutterstock
Advertisement
7/7

नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। सैलरी बढ़ सकती है। बिजनेस में लाभ हो सकता है। पिता के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं। 

Image: X

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 19:39 IST