अपडेटेड 22 July 2025 at 22:54 IST
Maa Parvati Baby Names: मां पार्वती के सुंदर नामों से चुनें अपनी नन्ही गुड़िया के लिए प्यारा नाम, बरसेगी कृपा और सदैव रहेगा भगवान शिव का आशीर्वाद
अपने बच्चे का नाम हम उसके पैदा होने से पहले ही सोच लेते हैं। वहीं सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में माता पार्वती के नाम पर आधारित नाम आपकी नन्ही गुड़ियां के लिए बेस्ट हो सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ खूबसूरत नाम और उनके अर्थ-
गौरी
यह नाम देवी पार्वती का एक और नाम है, जो सुंदरता और कोमलता का प्रतीक है।
Image: Freepikअपूर्वा
यह नाम देवी पार्वती का एक और नाम है, जो अद्वितीय, अनोखा और विशेष का प्रतीक है।
Image: FreepikAdvertisement
नित्या
यह नाम देवी पार्वती का एक और नाम है, जो शाश्वत, हमेशा मौजूद और स्थिर का प्रतीक है।
Image: Freepikईशा
यह नाम देवी पार्वती का एक और नाम है, जो देवी का शासक, शक्ति और अधिकार का प्रतीक है।
Image: FreepikAdvertisement
अदिति
यह नाम देवी पार्वती का एक और नाम है, जो असीम, अनंत और शक्ति का प्रतीक है।
Image: Freepikआर्या
आर्या नाम का सबसे आम अर्थ "महान" या "सम्माननीय" है। यह एक ऐसे व्यक्ति का वर्णन करता है जो उच्च नैतिक मूल्यों वाला हो।
Image: FreepikAdvertisement
शिवा
यह नाम भगवान शिव की पत्नी का है, जो प्रेम, भक्ति और मातृत्व का प्रतीक है। नाम के लिए आप शिवा की जगह शिवानी चुन सकते हैं।
Image: PexelsPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 22:54 IST