अपडेटेड 20 July 2025 at 11:23 IST
Kamika Ekadashi 2025: 20 या 21 जुलाई... कब है कामिका एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
Kamika Ekadashi 2025: एकादशी हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण तिथियों में से एक है। ऐसे में अब कामिनी एकादशी आने वाली है। इस एकादशी के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में जानें...
Kab hai Kamika Ekadashi 2025: बता दें कि सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिनी एकादशी कहा जाता है। यह बेहद ही महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक है।
Image: Shutterstockइस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। अब लोगों के मन में ये सवाल है कि इस बार एकादशी कब मनाई जाएगी।
Image: ShutterstockAdvertisement
बता दें, एकादशी का आरंभ 20 जुलाई दोपहर 12:12 पर होगा। वहीं इसका समापन 21 जुलाई को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर होगा।
Image: AIऐसे में उदया तिथि के अनुसार, एकादशी मनाई जाएगी यानी कामिनी एकादशी की सही तिथि 21 जुलाई दिन सोमवार है।
Image: ShutterstockAdvertisement
यदि कामिनी एकादशी व्रत के पारण के शुभ मुहूर्त की बात करें तो पारण 22 जुलाई को होगा। ऐसे में आप सुबह 5:37 से 7:05 तक कामिनी एकादशी का पारण कर सकते हैं।
Image: shutterstockभगवान विष्णु के मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ विष्णवे नमः
लक्ष्मीनारायण मंत्र
ॐ श्रीं श्री लक्ष्मी-नारायणाभ्यां नमः
ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात:
Image: instagramAdvertisement
॥ विष्णु शान्ताकारं मंत्र ॥
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥
Image: Unsplashयं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे: ।
सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा: ।
ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो
यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम: ॥
Image: InstagramDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 11:22 IST