अपडेटेड 13 May 2025 at 22:32 IST

Jyeshtha Month 2025: वट सावित्री व्रत से निर्जला एकादशी तक... ज्येष्ठ महीने में कौन-कौन सा व्रत-त्योहार? पूरी List

Jyeshtha Month 2025: ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है। इसे जेठ का महीना भी कहते हैं। उत्तर भारत में इस महीने तेज गर्मी और गर्म हवाएं चलती हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

बता दें कि इस साल यानि 2025 में ज्येष्ठ माह का शुरुआत 13 मई दिन मंगलवार को हो रही है। ऐसे में इस महीने बेहद महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत आते हैं- 

Image: freepik
2/8

13 मई- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ, पहला बड़ा मंगल

14 मई- वृषभ संक्रांति

16 मई- एकदंत संकष्टी चतुर्थी

Image: freepik
Advertisement
3/8

20 मई- दूसरा बड़ा मंगल, मासिक कालाष्टमी, कृष्ण जन्माष्टमी

23 मई- अपरा एकादशी

24 मई- शनि प्रदोष व्रत

25 मई- मासिक शिवरात्रि

Image: freepik ai
4/8

26 मई- वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या

27 मई- तीसरा बड़ा मंगल, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, रोहिणी व्रत

29 मई- महाराणा प्रताप जयंती

Image: freepik ai
Advertisement
5/8

30 मई- विनायक चतुर्थी

1 जून- स्कन्द षष्ठी

3 जून- चौथा बड़ा मंगल, धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी

Image: freepik ai
6/8

4 जून- महेश नवमी

5 जून- गंगा दशहरा

6 जून- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती

8 जून- प्रदोष व्रत

10 जून- पाँचवां बड़ा मंगल, वट पूर्णिमा, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

Image: Freepik
Advertisement
7/8

11 जून- ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान

बड़े मंगल की तिथियां 2025 

13 मई- पहला बड़ा मंगल

20 मई- दूसरा बड़ा मंगल

Image: Freepik
8/8

27 मई- तीसरा बड़ा मंगल

3 जून- चौथा बड़ा मंगल

10 जून- पाँचवां बड़ा मगल

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 22:32 IST