अपडेटेड 3 June 2025 at 20:24 IST

IPL Astrology Predictions: RCB या पंजाब किंग्स... कौन जीत सकता है IPL 2025?

Which team is best, RCB or PBKS? बता दें कि 73 मैचों तक 10 टीमों के बीच चली जंग के अंतिम फैसले का सभी को इंतजार है। इस रेस में अब मात्र दो टीमें रेस में हैं जो फाइनल खेल रही हैं और ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

जी हां, पहली टीम का नाम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दूसरी टीम का नाम है पंजाब किंग्स। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों में से कौन सी टीम यह ट्रॉफी अपने नाम करेगी। 

Image: BCCI/IPL
2/8

अगर ज्योतिषीय दृष्टिकोण की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को मंगल प्रधान टीम कहा जा रहा है।  
 

Image: IPL/BCCI
Advertisement
3/8

यदि मंगल की बात करें तो यह न केवल साहस का प्रतिनिधि करता है बल्कि ऊर्जा और आक्रामकता का भी प्रतिनिधि है।

Image: ANI
4/8

ऐसे में अगर मंगल की स्थिति मजबूत रहती है तो इस टीम में रणनीति फैसलों के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही भावनात्मक उतार-चढ़ाव की भी संभावना है। 

Image: ANI
Advertisement
5/8

लेकिन अगर ये टीम अपने अनुभव और नेतृत्व दोनों का संतुलन बनाए को पंजाब किंग्स को पछाड़ सकती है। 

Image: IPL/BCCI
6/8

वहीं अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो यह सूर्य प्रधान टीम मानी जा रही है। सूर्य यानी आत्मबल, तेज निर्णय और नेतृत्व के सूचक। ऐसे में सूर्य की स्थिति पर टीम की स्थिति निर्भर करती है। 

Image: X- @IPL
Advertisement
7/8

अगर सूर्य की स्थिति मजबूत है तो इसका मतलब है कि पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

Image: ANI
8/8

लेकिन ग्रहों की चाल के मुताबिक देखें तो जीत की प्रबल दावेदार RCB को ही माना जा रहा है। 

Image: AP

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 20:05 IST