अपडेटेड 26 September 2025 at 23:34 IST

Lizards Removal Tips: दीवारों से लेकर जमीन में नजर आने लगी है छिपकलियां? आजमाएं दालचीनी का ये उपाय, चुटकियों में होंगी गायब

गर्मियों के मौसम में घर की दीवारों और छतों पर छिपकलियों का दिखना आम बात है। ये न सिर्फ डरावनी लगती हैं बल्कि किचन या कमरों में दिखाई देने पर मन भी खराब कर देती हैं। अगर आप भी बार-बार छिपकलियों को देखकर परेशान हो गए हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं एक सुरक्षित, आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिससे आप आसानी से छिपकलियों को घर से भगा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

दालचीनी से छिपकली भगाने का आसान तरीका

आवश्यक सामग्री:

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 चम्मच नीम का तेल
  • 1 कप पानी
  • स्प्रे बोतल
Image: Freepik
2/8

बनाने की विधि:

  • एक बाउल में 1 कप पानी लें।
  • इसमें 1 चम्मच दालचीनी पाउडर और 2 चम्मच नीम का तेल डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें।
Image: Freepik
Advertisement
3/8

दालचीनी की खुशबू बहुत तेज होती है, जो छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इसकी गंध से वे उस जगह से तुरंत भाग जाती हैं। 

Image: Unsplash
4/8

यही वजह है कि अगर आप घर के कोनों या दीवारों पर दालचीनी का इस्तेमाल करते हैं, तो छिपकलियां खुद-ब-खुद गायब हो जाती हैं।

Image: Freepik
Advertisement
5/8

कैसे करें इस्तेमाल?

इस स्प्रे को दीवारों, छत, खिड़की-दरवाजे और उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां अक्सर दिखाई देती हैं।
 

Image: Freepik
6/8

दिन में एक बार, खासकर शाम को जब छिपकलियां निकलती हैं, तब इसका छिड़काव करें। लगातार 3-4 दिन तक ऐसा करने से छिपकलियां घर छोड़ देती हैं।

Image: Shutterstock
Advertisement
7/8

इन बातों का रखें ख्याल

इस उपाय में किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है, इसलिए ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है। जरूरत पड़ने पर 4-5 दिन बाद दोबारा स्प्रे कर सकते हैं। 

Image: freepik
8/8

अगर घर में दीवारों से लेकर जमीन तक छिपकलियां दिख रही हैं, तो दालचीनी और नीम तेल का ये घरेलू स्प्रे सबसे आसान समाधान है। न कोई खर्चा, न कोई झंझट बस कुछ मिनटों में घर हो जाएगा छिपकली-फ्री। 

Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 23:34 IST