अपडेटेड 29 August 2025 at 16:17 IST

Shani Ki Sade Sati: इन संकेतों से खुद ही पता लगाएं आपके ऊपर से शनि की साढ़ेसाती जल्द होने वाली है खत्म

Shani Ki Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़ेसाती कई शुभ और अशुभ प्रभाव लेकर आते हैं। अब ऐसे में अगर आपकी भी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है और जल्द ही खत्म होने वाली है तो कुछ ऐसे संकेत हैं, जो आपको दिखने लग जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

क्या होती है शनि की साढ़ेसाती? 

ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढे़साती साढे़ सात साल की अवधि होती है। शनिदेव कर्मों के हिसाब से उसका फल देते हैं।

Image: Freepik
2/7

साढ़ेसाती में होते हैं कुल 3 चरण 

पहला चरण- मानसिक परेशानियां और धन से जुड़ी दिक्कतें 

दूसरा चरण- आर्थिक, शारीरिक और भावनात्मक नुकसान 

तीसरा चरण- अपनी गलतियों को सुधार होना

Image: Freepik
Advertisement
3/7

पैसों की तंगी दूर होने के मिलते हैं संकेत 

जब साढ़ेसाती शुरू होता है तो सबसे पहले आर्थिक तंगी की समस्याएं होती है और जब साढ़ेसाती खत्म होती है तो पैसों की तंगी भी दूर होती है।

Image: Freepik
4/7

बीमार व्यक्ति होने लगता है ठीक 

जब साढ़ेसाती खत्म होने वाली होती है तो बीमार व्यक्ति ठीक होने लगता है।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

रिश्तों में होता है सुधार 

साढे़साती जब खत्म होने वाली होती है तो आपके रिश्तों में मिठास आन लग जाती है।

Image: Freepik
6/7

मानसिक बोझ हल्का होना 

साढे़साती के खत्म होने पर मानसिक शांति मिलती है और पूजा-पाठ में मन लगने लगता है।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

कौएं का खाना लेकर छत पर आना 

अगर कौवा मुंह में रोटी लेकर आपकी छत या बालकनी में आ जाए तो यह सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है।

Image: Freepik

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 16:17 IST