अपडेटेड 26 August 2025 at 10:53 IST
Numerology: हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का क्या है Mulank? बचपन में झेलते हैं दर्द! इस क्षेत्र में बनाते हैं करियर
Numerology: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है। हार्दिक ने साल 2020 में सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया। अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। इसका मतलब है कि उनका मूलांक 3 है। आइए जानते हैं कि 3 मूलांक वाले जातक कैसे होते हैं और किस फील्ड में अपना करियर बनाते हैं।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है। हार्दिक ने साल 2020 में सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया।
अगस्त्य ने बचपन में ही मां और पिता के अलग होने का दुख झेला है। पिछले एक साल से वो कभी नताशा तो कभी पिता हार्दिक के साथ रहते हैं। आइए जानते हैं कि स्टार क्रिकेटर के लाडले का मूलांक क्या है।
Advertisement
हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। इसका मतलब है कि उनका मूलांक 3 है। आइए जानते हैं कि 3 मूलांक वाले जातक कैसे होते हैं और किस फील्ड में अपना करियर बनाते हैं।
अंकज्योतिष के अनुसार, जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है वो बहुत आत्मविश्वासी, स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी और बुद्धिमान होते हैं। 3 मूलांक वाले लोग किसी के आगे झुकते नहीं हैं।
Advertisement
3 मूलांक का स्वामी ग्रह बृहस्पति को माना गया है। जो इन जातकों को नेतृत्व करना, अनुशासन और ज्ञान प्रदान करता है। ये लोग किसी से एहसान लेना पसंद नहीं करते हैं।
3 मूलांक वाले लोग मुश्किलों से नहीं डरते हैं और कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करते हैं। हालांकि, इनमें धैर्य की थोड़ी कमी होती है।
Advertisement
मूलांक 3 के लोगों के पास अद्भुत रचनात्मक क्षमता होती है, जो उन्हें कला और अन्य क्षेत्र में सफल बनाती है। उनकी विश्लेषणात्मक सोच उन्हें बैंकिंग, वित्त और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी सफल बनाती है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 12:44 IST