अपडेटेड 20 August 2025 at 08:33 IST
श्श्श्श...कोई है! भूलकर भी रात में इन जगहों पर ना जाएं, होता है नकारात्मक शक्तियों का डेरा
बड़े-बुजुर्ग अक्सर ऐसा कहते हैं कि रात के समय किसी सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए। खासकर महिलाओं को इस तरह की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि रात के वक्त कुछ विशेष स्थानों पर नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है और ऐसे में वहां जाने वाले को शारीरिक और मानसिक नुसान हो सकता है। तो आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताते हैं जहां ऐसी मान्यताएं हैं कि रात के वक्त यहां नहीं जाना चाहिए।
श्मशान घाट: श्मशान घाट को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां तामसिक और नकारात्मक उर्जा का सबसे ज्यादा असर होता है। जिससे तनाव और भय का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
Image: Pixabayखंडहर हो चुके घर, बंगले और महल: ऐसी मान्यता है कि खंडहर में तब्दील हो चुकी इमारतें नकारात्मक उर्जाओं को अपनी तरफ आर्कषित करती हैं। ऐसे में ऐसी सलाह दी जाती है कि रात में वहां नहीं जाना चाहिए।
Image: PixabayAdvertisement
सुनसान चौराहे: कहते हैं कि रात के समय सुनसान चौराहों पर नकारात्मक शक्तियों का डेरा लगा रहता है, जो राहगीरों को भ्रमित करती हैं।
Image: Pixabayअज्ञात स्थान: सुनसान या अज्ञात स्थानों पर जाने से मनुष्य अकेलापन और भय का अनुभव करता है। इन जगहों को भी रात में नकारात्मक शक्तियों का निवास माना गया है।
Image: PixabayAdvertisement
ऐसी जगहों पर जाने से असुरक्षा, डर, और दुर्घटना की संभावना रहती है। कहते हैं बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे या पीड़ित लोगों को ऐसी जगहों पर रात में जाने से सख्त परहेज करना चाहिए।
Image: Pixabayनेगेटिव एनर्जी या नकारात्मक ऊर्जा का संबंध भूत-प्रेतों से नहीं होता है। अगर आपको नेगेटिव एनर्जी के संकेत मिले तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके आसपास भूत-प्रेत हैं।
Image: PixabayAdvertisement
यह ऊर्जा व्यक्ति को थका हुआ, उदास और निराश महसूस करा सकती है। नकारात्मक ऊर्जा लोगों, आपके आसपास के वातावरण, या आपके अपने मन से आ सकती है।
Image: PixabayPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 08:33 IST