अपडेटेड 18 October 2025 at 23:13 IST
Diwali 2025 Lakshmi Ganesh Puja: किस ओर होनी चाहिए गणेश जी की सूंड? गलत दिशा की मूर्ति ला सकती है घर में दरिद्रता
दिवाली पर हर घर में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन लोग घर को सजाते हैं, दीये जलाते हैं और धन-संपत्ति की देवी लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए विशेष पूजा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा के दौरान गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए और उनकी सूंड किस दिशा में होनी चाहिए, इसका भी बहुत गहरा महत्व होता है? गलत मूर्ति चुनने या गलत दिशा में मूर्ति रखने से घर में दरिद्रता और अशांति तक आ सकती है। आइए जानते हैं दिवाली 2025 की पूजा में गणेश जी की मूर्ति से जुड़ी जरूरी बातें -
दिवाली पर क्यों होती है गणेश-लक्ष्मी की पूजा?
दिवाली को धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि व शुभता के देवता भगवान गणेश की पूजा का दिन माना जाता है।
Image: Meta AIकहा जाता है कि बिना गणेश जी के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं होती, इसलिए पहले गणेश जी का आह्वान किया जाता है। लक्ष्मी जी जहां धन देती हैं, वहीं गणेश जी उस धन का सही उपयोग करने की बुद्धि प्रदान करते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
गणेश जी की सूंड की दिशा का क्या मतलब होता है?
गणेश जी की मूर्तियों में सबसे खास बात होती है उनकी सूंड की दिशा। सूंड किस ओर मुड़ी है, यह तय करता है कि मूर्ति घर के लिए शुभ है या अशुभ।
सूंड बाईं ओर सबसे शुभ मानी जाती है ऐसी मूर्ति को वामवर्ती गणेश कहा जाता है। यह रूप मां पार्वती का प्रतीक है और घर में शांति, समृद्धि और सुख लेकर आता है।
Image: Meta AIAdvertisement
यह पूजा के लिए सबसे शुभ और आसान रूप माना गया है। दिवाली की पूजा में बाईं ओर मुड़ी सूंड वाले गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए।
Image: Meta AIगणेश जी की मूर्ति घर में रखते समय ध्यान रखें ये बातें
गणेश जी हमेशा लक्ष्मी जी के बाईं ओर बैठें। पूजा स्थान उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में होना चाहिए।
Image: Meta AI
Advertisement
टूटे, दरार वाले या बहुत पुराने मूर्तियों का उपयोग न करें। गणेश जी के साथ मूषक और मोदक अवश्य होने चाहिए। मूर्ति के सामने रोजाना दीपक जलाएं और मिठाई का भोग लगाएं।
Image: Meta AIगलत मूर्ति से क्यों आती है दरिद्रता?
अगर गणेश जी की सूंड की दिशा या उनकी स्थापना दिशा गलत होती है, तो ऊर्जा प्रवाह बाधित हो जाता है। इससे घर में आर्थिक तंगी, तनाव, और अस्थिरता बढ़ने लगती है।
Image: Meta AIAdvertisement
लक्ष्मी जी भी ऐसे स्थान पर टिकती नहीं हैं जहां गणेश जी प्रसन्न न हों। इसलिए पूजा से पहले मूर्ति का चयन बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।
Image: Meta AIदिवाली 2025 पर जब आप लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें, तो ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड बाईं ओर मुड़ी हो। यही रूप सबसे शुभ और सौभाग्यदायक माना गया है।
Image: Meta AIAdvertisement
इस छोटी-सी सावधानी से आपकी पूजा अधिक फलदायी होगी और घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होगा।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 23:13 IST