अपडेटेड 1 September 2025 at 08:43 IST
Car Number Numerology: क्या आपकी गाड़ी नंबर में है ये 2 संख्या, होते हैं बेहद भाग्यशाली; कभी नहीं होती पैसों की कमी
Car Number Numerology:अंक ज्योतिष न सिर्फ हमारे जन्म की तारीखों बल्कि हमारे आसपास की चीजों पर भी असर डालता है। कार नंबर भी इसी में शामिल है। ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी कार के नंबर प्लेट में कुछ विशेष अंक मौजूद हों, तो ये आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और सौभाग्य लाते हैं। आइए इस फोटो गैलरी से हम आपको गाड़ी के 2 लकी नंबर के बारे में बताएंगे।
क्या है कार नंबर न्यूमेरोलॉजी?
कार नंबर न्यूमेरोलॉजी यानी कि आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट के अंकों से जुड़ी ऊर्जा और प्रभाव। ये अंक आपके जीवन में धन, सफलता और किस्मत को प्रभावित कर सकते हैं।
Image: Freepikक्यों मायने रखता है कार नंबर?
जैसे जन्मतिथि हमारे स्वभाव और भविष्य को दर्शाती है, वैसे ही कार नंबर में छिपे अंक भी हमारी आर्थिक स्थिति और तरक्की से जुड़े होते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
आपकी गाड़ी का पहला लकी नंबर है अंक 6
यदि आपकी गाड़ी के नंबर में 6 मौजूद है, तो ये धन, सुख-सुविधा का संकेत है। ऐसे लोग जीवन में आसानी से पैसा कमाते हैं।
Image: Freepikआपकी गाड़ी का दूसरा लकी नंबर है अंक 9
नंबर 9 को मंगल का अंक माना जाता है। ये ऊर्जा, नेतृत्व और तेजी से सफलता दिलाने वाला अंक है। बिजनेस करने वालों के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
Image: FreepikAdvertisement
कैसे निकालें न्यूमेरोलॉजी नंबर?
अपनी गाड़ी के नंबर के सभी अंकों को जोड़ें। फिर उस जोड़ को तब तक जोड़ते जाएं जब तक एक अंक (1 से 9) न रह जाए। जैसे कि DL 4CAF 2356 तो 2+3+5+6 = 16, फिर 1+6 = 7
Image: FreepikAdvertisement
कौन लोग रखें 6 नंबर?
फैशन, होटल, लग्जरी ब्रांड्स, क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को 6 नंबर बहुत लाभ देता है। इससे वैभव और क्लाइंट अट्रैक्शन बढ़ता है।
Image: Freepikकौन लोग रखें 9 नंबर?
नेता, पुलिस, सेना, बिज़नेस लीडर्स और खिलाड़ी। जिन्हें शक्ति, रिस्क और लीडरशिप की जरूरत होती है, उनके लिए 9 नंबर शानदार होता है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 08:43 IST