अपडेटेड 18 May 2025 at 18:26 IST

Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहते हैं? पढ़ें पौराणिक कथा

Bada Mangal 2025: बता दें कि ज्येष्ठ महीने में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन्हें बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है?

Follow :  
×

Share


1/11

बड़े मंगलवार के पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं। ऐसे में इन कथाओं के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इन कथाओं के बारे में...

Image: Shutterstock
2/11

कहते हैं ज्येष्ठ मंगलवार को हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिला। ये एक कारण है कि ज्येष्ठ के मंगल को बड़ा मंगल कहते हैं। 

Image: Shutterstock
Advertisement
3/11

ये बेहद शुभ माना जाता है और इस हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है और हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। 

Image: instagram
4/11

कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन 400 साल पहले एक नवाब थे। नवाब मोहम्मद अली साहब, जिनका बेटा बेहद बीमार था। 

Image: shutterstock
Advertisement
5/11

उनकी बेगम रूबिया ने खूब इलाज करवाया पर वो ठीक नहीं हुआ। ऐसे में जब वह लखनऊ गए तो उन्होंने हनुमान जी के मंदिर में मन्नत मांगी और...

Image: shutterstock
6/11

उस मन्नत के बाद बेटा ठीक हो गया। तब बेगम रूबिया ने मंदिर का जीर्णोधार कराया। उस समय ज्येष्ठ की भीष्म गर्मी पड़ रही थी। 

Image: PNG bing/freepik
Advertisement
7/11

ऐसे में इस महीने के सभी मंगलवार का पूरे शहर में गुड़ और पानी वितरण करवाया फिर तभी से बड़ा मंगल शुरू हुआ। 

Image: Shutterstock
8/11

कुछ लोगों का मानना है कि इसकी शुरुआत महाभारत काल में हुई। कहते हैं जब भीम श्वेत कमल की तलाश में गंधमादन पर्वत पर गए। वहां उन्हें एक बूढ़ा वानर मिला।

Image: IMDb
Advertisement
9/11

उन्होंने वानर से पूंछ हटाने के लिए कहा। तब वानर बोला कि तुम तो बड़े ताकतवर हो तुम खुद ही पूंछ हटा दो। पर भीम के लाख कोशिश के बाद भी वह पूंछ नहीं हटी। 

Image: shutterstock
10/11

उस दौरान भी का घमंड चूर-चूर हुआ और भीम को समझ आया कि ये कोई आम वानर नहीं है बल्कि स्वयं हनुमान जी हैं। 

Image: Pexels
Advertisement
11/11

कहते हैं जिस दिन ये घटना हुई उस दिन ज्येष्ठ का मंगलवार था तभी से मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाए जाने लगा। 

Image: Pixabay

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 18:26 IST