अपडेटेड 28 July 2025 at 16:38 IST

Old Clothes: पुराने कपड़े दान करने से पहले नजरअंदाज न करें ये बातें, कहीं एक गलती पड़ न जाए परिवार पर भारी

पुराने कपड़े दान करना एक नेक कार्य है, लेकिन इसे भी सोच-समझकर और नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए। कपड़ों में सिर्फ कपड़ा नहीं होता, कई बार उसमें ऊर्जा और भावनाएं जुड़ी होती हैं। क्या आप जानते हैं कि पुराने कपड़े दान करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान न दिया जाए, तो यह कदम आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? आइए जानते हैं वो जरूरी बातें जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए-

Follow :  
×

Share


1/7

फटे हुए कपड़े न करें दान

कई बार लोग ऐसे कपड़े भी दान कर देते हैं जो फटे हुए, बहुत पुराने या खराब हालत में होते हैं। ऐसा करने से न केवल अपमान होता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी उत्पन्न होती है। 

Image: Freepik
2/7

रात के समय न करें दान

मान्यता है कि रात के समय कोई भी वस्तु दान करना अशुभ होता है। विशेष रूप से कपड़े जैसे व्यक्तिगत वस्तुएं सूर्यास्त के बाद नहीं दी जानी चाहिए।

Image: Pexels
Advertisement
3/7

बुजुर्गों से सलाह लें

कई बार कुछ कपड़ों से भावनात्मक जुड़ाव होता है जैसे किसी की शादी का जोड़ा, आदि। ऐसे कपड़े दान करने से पहले परिवार के सदस्यों या बुजुर्गों की राय जरूर लें। 

Image: Meta AI
4/7

कपड़े धोकर ठीक से पैक करें

गंदे या बिना धोए कपड़े देने से सामने वाले को असुविधा हो सकती है और इससे आपकी छवि भी खराब होती है। साथ ही, यह कर्म की शुद्धता भी प्रभावित करता है। 

Image: Shutterstock
Advertisement
5/7

मन में शुभ भावना रखें

अगर आप कपड़े बस छुटकारा पाने के लिए दे रहे हैं, तो वो दान नहीं होता है। दान तभी फलदायक होता है जब वह सच्चे मन से, सेवा भावना के साथ किया जाए।

Image: Image: Shutterstock
6/7

कहां करें कपड़ों का दान?

कपड़ों को आप अनाथालय, वृद्धाश्रम या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही दान करें, जिन्हें सच में उन कपड़ों की जरूरत हों। 

Image: Unsplash
Advertisement
7/7

धार्मिक प्रतीक वाले कपड़े दान न करें

जिन पर ओम, स्वास्तिक, भगवान की तस्वीरें या मंत्र लिखे हों, उन्हें दान करना अशुभ माना जाता है। इन्हें या तो ठीक से किसी पवित्र जगह पर रखें या जल प्रवाह करें। 

Image: Meta AI

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 16:38 IST