अपडेटेड 28 April 2025 at 22:53 IST

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर घर ले आएं ये चीजें, धन से भरेगी तिजोरी

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का पर्व बेहद ही शुभ माना जाता है। इस साल ये 30 अप्रैल दिन बुधवार को मनाया जा रहा है। इस दिन दान का बेहद महत्व है।

Follow :  
×

Share


1/7

ऐसे में बता दें कि यदि कुछ चीजों को अक्षय तृतीया घर में लेकर आया जाए तो इससे घर में धन की बरसात हो सकती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। 

Image: Shutterstock
2/7

अक्षय तृतीया के दिन आप अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करें। मान्यता है कि श्रीयंत्र को स्थापित करने से न केवल मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है बल्कि...

Image: Freepik
Advertisement
3/7

घर में सुख समृद्धि भी आती है। आप श्रीयंत्र धन के स्थान पर या तिजोरी में रख सकते हैं। इससे साक्षात देवी लक्ष्मी का होना माना जाता है। 

Image: Freepik
4/7

आप यदि अक्षय तृतीया पर सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो ऐसे में आप जौ खरीद कर ला सकते हैं। कहते हैं कि जौ मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं। 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

जौ को घर में लेकर आने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है और आर्थिक तंगी से भी राहत मिल सकती है। 

Image: freepik
6/7

आप अपने घर में चांदी का सिक्का लेकर आ सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन चांदी का सिक्का खरीदने से न केवल मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है बल्कि...

Image: Pixabay
Advertisement
7/7

कुमकुम या हल्दी का टीका चांदी में लगाकर उसे तिजोरी में रखें तो ऐसा करने से बिगड़े काम बनते हैं और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। 

Image: Pexels

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 22:53 IST