अपडेटेड 29 April 2025 at 18:02 IST
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों है शुभ?
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी खरीदना बेहद ही शुभ मानते हैं। कहते हैं इससे घर में सुख समृद्धि आती है और धन-धान्य की वर्षा होती है।
इस साल अक्षय तृतीया 29 अप्रैल दिन मंगलवार शाम 5:32 से शुरू हो रही है वहीं इसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 2:15 तक होगा।
Image: Freepikऐसे में उदया तिथि के हिसाब से अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जा रही है। कहते हैं इस दिन होने वाले विवाह अक्षय होते हैं।
Image: Akshaya Tritiya 2025 Shubh MuhuratAdvertisement
वहीं इस दिन अगर कोई भी खरीदारी की जाए तो यह बेहद शुभ समय माना जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदने का भी रिवाज है।
Image: Shutterstockकहते हैं कि सोना चांदी मां लक्ष्मी जी को बेहद ही पसंद है। इस दिन यदि आप सौभाग्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो सोना चांदी जरूर खरीदें।
Image: FreepikAdvertisement
कहते हैं सोने को धातु माना गया है देवी देवी देवताओं की धातु भी सोना ही है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने की परंपरा है।
Image: Akshaya Tritiya Date And Timeवही पद्म पुराण के मुताबिक, इस दिन यदि सोने की चीज खरीदी जाए तो धन के देवता कुबेर भी बेहद प्रसन्न होते हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement
स्कंद पुराण के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर यदि सोना खरीदा जाए तो इससे घर में सुख समृद्धि आती है।
Image: Freepikब्रह्मांड पुराण के मुताबिक यदि सोना उत्तर दिशा में मुंह करके खरीदा जाए तो अत्यंत फल देता है। वह इससे आत्मविश्वास और सकारात्मकता भी बढ़ती है।
Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 17:57 IST