अपडेटेड 1 September 2025 at 10:30 IST

जब पुतिन-जिनपिंग से गले मिल रहे थे PM Modi तो पाकिस्तान पीएम ने ऐसा क्या किया? VIRAL हुई शहबाज शरीफ की तस्वीर

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रहा है। अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच जारी इस समिट पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी भी चीन में हैं। वहीं, जिस गर्मजोशी से पुतिन और जिनपिंग पीएम मोदी से मिले उस पल पर सबकी नजरें टिक गई। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया तो पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ बस देखते ही रह गए।

Follow :  
×

Share


1/8

इस वैश्विक मंच पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी अलग छाप छोड़ी। जिस गर्मजोशी से रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनसे मुलाकात की उस पर सबकी नजरें टिक गई।

Image: ANI
2/8
SCO समिट में रविवार को सदस्य देशों के नेताओं का औपचारिक ग्रुप फोटो सेशन हुआ, जिसमें पीएम मोदी पहली पंक्ति में शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नजर आए। Image: ANI
Advertisement
3/8

एससीओ समिट में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन अलग से एक दूसरे से मुलाकात करते नजर आए। तीनों नेता आपस में काफी देर तक एक दूसरे से बातचीत भी की।

Image: ANI
4/8
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने SCO के मंच पर पीएम मोदी को जब गले लगाया तो सबके नजरें टिकी रही गई। फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गर्मजोशी से पीएम मोदी से हाथ मिलाए। Image: ANI
Advertisement
5/8

जब पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एससीओ के मंच पर एक दूसरे से मिल रहे थे,तब पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ किनारे खड़े होकर बस उन्हें देखते नजर गए। 

Image: ANI
6/8
SCO समिट में तीन देशों की ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली। काफी देर तक तीनों देशों के नेता आपस में बात करते नजर आए। ये सब पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के सामने हो रहा था। Image: ANI
Advertisement
7/8
सोमवार को समिट का सबसे महत्वपूर्ण सत्र शुरू होगा। इस सत्र में सभी सदस्य देशों के नेता क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। Image: ANI
8/8

दुनिया की नजर इस सत्र के अंत में जारी होने वाले साझा बयान पर टिकी है, जो SCO देशों की भविष्य की रणनीति को तय करेगा।

Image: Narendra Modi/X

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 09:23 IST