अपडेटेड 21 April 2025 at 22:09 IST
कभी सोफे पर लड़ाई तो कभी PM Modi से सवाल, पीएम आवास में जेडी वेंस के बच्चों की मसखरी
जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर हैं। PM मोदी ने अपने आवास पर वेंस परिवार का स्वागत किया और पीएम आवास में वेंस के बच्चों ने जमकर मस्ती की।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर हैं। PM नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास पर वेंस परिवार का स्वागत किया। PM आवास में वेंस के बच्चों ने जमकर मस्ती की।
Image: ANIजेडी वेंस अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ 24 अप्रैल भारत में रहेंगे। पिछले 13 सालों में ये किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है।
Image: ANIAdvertisement
जेडी वेंस के तीनों बच्चों के साथ PM मोदी अठखेलियां करते नजर आए। उन्होंने वेंस दम्पत्ति और तीनों बच्चों को पीएम आवास का गार्डन दिखाया और मोरपंख भेंट किए।
Image: ANIAdvertisement
PM मोदी ने बच्चों का हाथ पकड़कर अपने आवास को दिखाया और हाई-फाइव करते हुए दिखे। बेंस के छोटे बेटे को जब PM कुछ बता रहे थे इसी दौरान बड़ा बेटा पिता की गोदी से उठकर PM की गोदी में आकर बैठ गया।
Image: ANIAdvertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 22:09 IST