अपडेटेड 30 September 2025 at 21:58 IST
PM Modi: महाष्टमी पर दिल्ली के CR पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे पीएम मोदी, जगत जननी की उतारी आरती-Photos
आज नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (CR Park) स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। यहां उन्होंने जगत जननी की आरती उतारी। पीएम मोदी यहां प्रसिद्ध काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। देखें मां की भक्ति में लीन पीएम मोदी की तस्वीरें...
पीएम मोदी ने अष्टमी तिथि पर दिल्ली के चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रही।
Image: Xपीएम मोदी ने दुर्गा पूजा पंडाल में जगत जननी की आरती उतारी। प्रधानमंत्री ने अपने X हैंडल पर दुर्गा पूजा पंडाल में माता के दर्शन की तस्वीरों को शेयर किया है।
Image: XAdvertisement
चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काली बाड़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
Image: Xबता दें कि CR पार्क को मिनी कोलकाता कहां जाता है,नवरात्रि पर हर साल यहां कई दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए जाते हैं, जहां सैकड़ों की तादाद में लोग रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
Image: XAdvertisement
CR पार्क के पंडालों में भव्य मूर्तियां, रंग-बिरंगी सजावट और शाम को होने वाले सांस्कृतिक उत्सव हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
Image: XCR पार्क में पीएम मोदी ने ऐसे की पूजा अर्चना-VIDEO
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 21:46 IST