अपडेटेड 30 August 2025 at 19:08 IST

PHOTOS: पीएम मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी, शिगेरु इशिबा के साथ लोको पायलट कैबिन में भी बैठे; तस्वीरों में देखिए जापान दौरे की झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे के दूसरे दिन, 30 अगस्त को जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में सफर किया। दोनों नेता बुलेट ट्रेन से जापान के टोक्यो से सेंडाई शहर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वी जापान रेलवे कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की। इस यात्रा की तस्वीरें सामने आई हैं।

Follow :  
×

Share


1/8
पीएम मोदी के जापान दौरे का आज, 30 अगस्त को दूसरा दिन है। जापान से चीन के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन की सवारी की। Image: X
2/8
पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा टोक्यो से सेंडाई शहर बुलेट ट्रेन से पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता लोको पायलट कैबिन में भी बैठे। कई अधिकारी भी दोनों नेताओं संग बुलेट ट्रेन में सफर किया। Image: X
Advertisement
3/8
इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वी जापान रेलवे कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की। दोनों देशों के पीएम ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। Image: X
4/8

इससे पहले पीएम मोदी अपने जापान दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय राज्यपाल संघ के सदस्यों के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी पर चर्चा की।

Image: X
Advertisement
5/8

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की और राज्य-प्रान्त सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला

Image: X
6/8
बता दें कि इस नई पहल की शुरुआत साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई। Image: X
Advertisement
7/8
चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर केंद्रित था। Image: X
8/8
यात्रा के दूसरे दिन 30 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ एक बैठक करेंगे। इसके बाद दोनों नेता साथ में लंच करेंगे। Image: X

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 11:08 IST