अपडेटेड 5 October 2025 at 18:16 IST

Smartphone Cooling Tips: ओवरहीटिंग से ब्लास्ट ना हो जाए आपका फोन! रील्स देखते-देखते हो रहा 'तवे जैसा' गर्म, तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स

Smartphone Cooling Tips: ज्यादा फोन चलाने, अधिक देर तक रील्स देखने या फिर ज्यादा देर तक फोन पर मैप यूज करने से आपका भी स्मार्टफोन गर्म हो रहा है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके फोन को कुलिंग मिल सकती है और उसके बाद आप फोन को अच्छे से चला सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...

Follow :  
×

Share


1/5

मोबाइल कवर को हटा दें

ज्यादा देर तक फोन चलाने से अगर वह गर्म हो रहा है तो सबसे पहले अपने मोबाइल से उसका बैक कवर या फोन केस को कुछ देर के लिए हटा दें। इससे फोन की गर्मी हटने से जल्दी कुलिंग मिल जाएगी। 

Image: Canva
2/5

चार्जिंग के दौरान न यूज करें फोन

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो चार्जिंग के दौरान फोन पर कुछ न कुछ करते रहते हैं। आपको फोन चार्जिंग करते समय इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। यह कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है।

Image: Canva
Advertisement
3/5

एक साथ कई ऐप्स का न करें इस्तेमाल

कई बार लोग फोन में एक के बाद एक कई ऐप्स खोल लेते हैं, इससे भी हीटिंग की समस्या आती है। लोगों को एक साथ कई ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। फोन को अपडेट रखें।

Image: Canva
4/5

एयरप्लेन मोड करें ऑन

अधिक देर तक फोन चलाने से हीट होने पर आप अपने फोन को कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड में भी डाल सकते हैं। इससे भी आपके फोन को कुछ देर में कुलिंग मिल सकती है और फिर आप फोन चला सकते हैं।

Image: Canva
Advertisement
5/5

फोन को आराम दें 

कई बार देखा गया है कि लगातार फोन चलाने से वह काफी गर्म हो जाता है। उसकी स्क्रीन भी गर्म लगती है। इस दौरान आपको अपने फोन को कुछ समय के लिए आराम देना होता है, ताकि कुलिंग आ सके।

Image: Canva

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 18:14 IST