अपडेटेड 21 April 2025 at 18:39 IST
Lord Hanumana: हनुमान जी पर चढ़ाएं इन पत्तों की माला, परेशानियां हो जाएंगी दूर
Aak Leaves garland benefits for Hanuman ji: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है।
ऐसे में इस दिन हनुमान जी पर यदि आक के पत्ते चढ़ाते हैं तो इससे जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
Image: Shutterstockमान्यता है कि आक का पत्ता हनुमान जी को बेहद प्रसन्न है। ऐसे में आप आक के पत्तों पर राम नाम लिखें।
Image: instagramAdvertisement
कहते हैं आक के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमान जी पर चढ़ाई जाए तो इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
Image: shutterstockइससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और कुंडली में लगे दोष भी दूर हो जाते हैं।
Image: shutterstockAdvertisement
हनुमान जी पर आक के पत्ते चढ़ाने से बुरी शक्ति का प्रभाव भी कम हो सकता है।
Image: Pexelsरोग और कष्ट को दूर करने के लिए आप श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी पर आक के पत्ते चढ़ा सकते हैं।
Image: PNG bing/freepikAdvertisement
आप आक के पत्ते को गंगाजल से साफ करें फिर सिंदूर से राम का नाम लिखें और 108 पत्तों की माला तैयार कर लें।
Image: IMDbDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 18:39 IST