अपडेटेड 14 June 2025 at 20:30 IST

इमारतें बनीं मलबा और आसमान हुआ धुआं-धुआं, तस्वीरों में इजरायल और ईरान की तबाही

इजरायल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर ईरान मिसाइलों पर हमला जारी रखता है तो तेहरान जल जाएगा। ईरान ने इजरायली हमलों के जवाब में ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।

Follow :  
×

Share


1/5
इजरायल के हमले के बाद ईरान ने कई शहरों पर पलटवार किया। इजरायल के रिशोन लेजियन में ईरान से दागी गई मिसाइल से प्रभावित एक स्थान से एक महिला को निकालते हुए। Image: AP
2/5
ईरान ने इजरायल के शहर तेल अवीव को भी निशाना बनाया था। मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में एक आवासीय इमारत का फोटो। Image: AP
Advertisement
3/5
शुक्रवार को इजरायल ने ईरान में घुसकर बड़ा हमला किया था। ईरान के तेहरान में हुए विस्फोट के बाद उठता धुआं Image: AP
4/5
शनिवार को इजरायल के तेल अवीव के पास रमत गन में ईरान की ओर से मिसाइल दागी गई। मिसाइल हमले के बाद बिखरा आवासीय इमारत का मलबा Image: AP
Advertisement
5/5
शनिवार को सुबह-सुबह ईरान ने इजराइल के तेल अवीव पर हमला किया। टारगेट हिट करने से पहले Projectile की फोटो। Image: AP

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 20:30 IST