अपडेटेड 22 June 2025 at 17:11 IST
अगर आपके बच्चे भी जाते हैं स्कूल तो बैग में रखना ना भूले ये 7 सामान, बरसात के दिनों में बेहद जरूरी
बरसात का मौसम चल रहा है और बच्चे स्कूल भी जाने लगे हैं। बच्चों को अक्सर बारिश पसंद होती है और वह बारिश में भीगना भी उन्हें खूब अच्छा लगता है। ऐसे में पेरेंट्स पर जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों के बैग में ऐसे 7 सामान जरूर रखें जो उन्हें बरसात के दिनों में बचाएं।
अगर आपका बच्चा स्कूल जाता है तो उसे वाटरप्रूफ बैग या फिर उसके बैग में बैग का कवर जरूर रखें, जिससे कि उसका सामान भीगने से बच जाए।
Image: ANIफोल्डेबल रेनकोट बच्चों के बैग में बरसात के मौसम में जरूर होना चाहिए, जिससे कि बरसात के दिनों में वह भीगने से बच सकें।
Image: AIAdvertisement
एक छोटी फोल्डेबल छतरी आप अपने बच्चों के बैग में जरूर रखें। इस मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है इससे आपका बच्चा बीमार ना हो।
Image: Aiएक वाटरप्रूफ कैरी बैग बच्चों के बैग में जरूर रखें जिससे कि अचानक बारिश के समय वो अपनी किताबों को या अपने सामान को उसे पॉलिथीन में सुरक्षित कर सकें।
Advertisement
छोटा टॉवल या फिर फेस टिशु बच्चों के बैग में रखकर जरूर भेजें। सर गीला होने से बच्चे अक्सर बीमार हो जाते हैं। टॉवल से बच्चे सर को सुखाकर वह बीमारी से बच सकते हैं।
Image: AIएक जोड़ी एक्स्ट्रा मौजे अपने बच्चों के बैग में जरूर रखें क्योंकि बरसात के दिनों में जब जूते मौजे भीग जाते हैं तो बच्चों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में तुरंत मौजे बदले जा सकते हैं।
Image: AIAdvertisement
बच्चों के टिफिन में खाने के लिए हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें, जिससे उन्हें एनर्जी और अच्छी डाइट मिलती रहे ताकि शरीर बीमारियों का सामना कर सके।
Image: AIPublished By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 17:11 IST