अपडेटेड 12 August 2025 at 23:42 IST

Black Coffee: जिम या एक्सरसाइज करने से पहले क्यों पीनी चाहिए Black Coffee? जानें इसे पीने के फायदे और सही तरीका

ब्लैक कॉफी सिर्फ सुबह-सुबह नींद भगाने के लिए ही नहीं, बल्कि जिम या एक्सरसाइज से पहले पीने पर ये आपके वर्कआउट का असर भी बढ़ा देती है। इसमें शुगर और दूध नहीं डाला जाता, जिससे ये लो-कैलरी ड्रिंक बन जाती है और एनर्जी बूस्ट करने में मदद करती है। आइए जानते हैं, वर्कआउट से पहले ब्लैक कॉफी पीने के फायदे और सही तरीका।

Follow :  
×

Share


1/7

वर्कआउट से पहले ब्लैक कॉफी पीने के फायदे

फैट बर्निंग में मदद

कैफीन आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वर्कआउट के दौरान शरीर ज्यादा फैट बर्न करता है।

 

Image: Unsplash
2/7

एनर्जी बूस्ट करती है

ब्लैक कॉफी में कैफीन होता है, जो दिमाग और शरीर दोनों को एक्टिव कर देता है। जिम में ज्यादा देर तक और ज्यादा एनर्जी के साथ एक्सरसाइज करने में मदद मिलती है।

Image: Black Coffee
Advertisement
3/7

फोकस और अलर्टनेस बढ़ाती है

एक्सरसाइज करते समय फोकस जरूरी होता है। ब्लैक कॉफी पीने से दिमाग ज्यादा सतर्क रहता है और आप बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं।

Image: Black Coffee
4/7

थकान कम करती है

यह वर्कआउट के दौरान जल्दी थकने से बचाती है और स्टैमिना बढ़ाती है।

Image: Black Coffee
Advertisement
5/7

ब्लैक कॉफी पीने का सही तरीका

जिम या वर्कआउट से 30 मिनट पहले ब्लैक कॉफी पिएं। इसमें शुगर, दूध या क्रीम न डालें। 1 कप (150-200ml) ब्लैक कॉफी पर्याप्त है।
 

Image: Freepik
6/7

खाली पेट ज्यादा ब्लैक कॉफी पीना पेट में जलन या एसिडिटी कर सकता है, इसलिए हल्का नाश्ता करके पीना बेहतर है।

Image: Shutterstock
Advertisement
7/7

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको हाई बीपी, एसिडिटी या कैफीन से एलर्जी है, तो इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • दिनभर में 2 कप से ज्यादा ब्लैक कॉफी न पिएं।
Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 23:42 IST