अपडेटेड 20 November 2025 at 23:36 IST
Onion: खरीद लिए हैं काले धब्बे वाले प्याज? तो खाने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना सेहत को हो जाएगा नुकसान
Onion Buying Tips: अक्सर बाजार से प्याज लाते समय कुछ प्याजों पर काले धब्बे या सड़न के निशान दिख जाते हैं। कई लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और बिना ध्यान दिए इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्यों नहीं खरीदने चाहिए काले धब्बे वाले प्याज और जानेंगे इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका-
प्याज पर काले धब्बे क्यों आते हैं?
प्याज पर काले धब्बे आमतौर पर फंगस या सड़न के कारण होते हैं। यह नमी, ज्यादा गर्मी या गलत स्टोरेज की वजह से भी हो सकता है।
Image: Pixabayऐसे प्याज में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो पेट की समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
Image: PixabayAdvertisement
काले धब्बे वाले प्याज खाने के नुकसान
अगर आप काले धब्बे वाले खराब प्याज को यूं ही खा लेते हैं तो इससे फूड पॉइजनिंग, पेट दर्द और मरोड़, उल्टी-दस्त, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image: Pixabayखाने से पहले जरूर करें ये काम
अच्छे से धो लें
सबसे पहले प्याज को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं ताकि ऊपर जमा गंदगी और फंगस हट सके।
Image: FreepikAdvertisement
काले हिस्से को काटकर हटाएं
अगर धब्बे छोटे हैं तो उस हिस्से को काटकर फेंक दें। ध्यान रखें कि अंदर तक सड़न न पहुंची हो।
Image: Pixabayबदबू चेक करें
अगर प्याज से तेज या सड़ी हुई बदबू आ रही है तो उसे बिल्कुल न खाएं, सीधे फेंक दें।
Image: PixabayAdvertisement
नरम या गीला हो तो न करें इस्तेमाल
अगर प्याज दबाने पर बहुत नरम लगे या पानी जैसा निकल रहा हो, तो वह खराब हो चुका है।
Image: Meta-AIहल्का पकाकर ही खाएं
ऐसे प्याज को कच्चा खाने से बचें। अगर इस्तेमाल करना ही है तो अच्छी तरह पकाकर ही उपयोग करें।
Image: PinterestAdvertisement
कब बिल्कुल न खाएं?
अगर प्याज में ज्यादा काले धब्बे हों, फफूंदी जमी हो, ज्यादा सड़न हो या फिर तेज दुर्गंध आए, तो ऐसे प्याज को फेंक देना ही बेहतर है।
Image: Feepikप्याज को सही तरीके से कैसे रखें?
- प्याज को सूखी और हवादार जगह पर रखें।
- फ्रिज में रखने से बचें।
- इन्हें प्लास्टिक बैग में बंद न करें।
- साथ ही, समय-समय पर खराब प्याज छांटते रहें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 23:34 IST