अपडेटेड 25 August 2025 at 20:29 IST
Black Hair: सफेद बालों को काला करने के लिए मेथी दाना के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, बंद होगा हेयर लॉस और चमक आएगी लौट
आजकल कम उम्र में ही बाल झड़ना, सफेद होना और उनकी चमक कम होना आम समस्या बन गई है। प्रदूषण, खराब डाइट और स्ट्रेस की वजह से बाल अपनी नेचुरल खूबसूरती खोने लगते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल फिर से काले, घने और चमकदार दिखें, तो घर पर मेथी दाना का यह आसान नुस्खा जरूर आजमाएं।
मेथी दाना क्यों है फायदेमंद?
मेथी दाना में प्रोटीन, आयरन, विटामिन C और लेसिथिन पाया जाता है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
Image: Shutterstockयह न सिर्फ हेयर लॉस रोकता है, बल्कि सफेद बालों को काला करने और डैंड्रफ कम करने में भी मदद करता है।
Image: FreepikAdvertisement
सफेद बालों को काला करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- आंवला पाउडर
- मेथी दाना
आंवला पाउडर को बालों में लगाने के फायदे
आंवला बालों को प्राकृतिक रूप से काला और घना बनाने के लिए जाना जाता है।
Image: FreepikAdvertisement
सफेद बालों को काला करने के लिए उपाय
सबसे पहले 2 चम्मच मेथी दाना भिगोकर पेस्ट बना लें। इसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। इससे बालों में नेचुरल ब्लैक शाइन आएगी और सफेद बाल काले भी होंगे।
Image: FreepikAdvertisement
क्या हैं हेयर पैक के फायदे?
- सफेद बाल काले और नेचुरल शाइन वाले बनते हैं।
- हेयर लॉस और डैंड्रफ कम होते हैं।
- बाल घने और मजबूत होते हैं।
- स्कैल्प हेल्दी रहती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 20:29 IST