अपडेटेड 16 August 2025 at 23:16 IST
Hair Home Remedies: सोने से पहले बालों में लगाएं ये मैजिकल तेल, काली घनी जुल्फों में बदल जाएंगे सफेद बाल... कलर लगाना भूल जाएंगे
कम उम्र में ही आजकल बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है। तनाव, गलत खानपान, प्रदूषण और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स की वजह से बाल न सिर्फ सफेद होने लगते हैं, बल्कि झड़ने भी लगते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल फिर से काले, लंबे और घने बनें, तो आपको कोई महंगा ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं है।
3 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच मेथी दाना, 10-12 पत्ते कड़ी पत्ता, 1 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच प्याज का रस ले लिजिए।
बनाने की विधि : सबसे पहले एक पैन में सरसों का तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म करें। फिर उसमें मेथी दाना और कड़ी पत्ते डालें। अब पकाएं जब तक ये कुरकुरे न हो जाएं।
Advertisement
अब इसमें आंवला पाउडर मिलाएं और 1 मिनट तक पकाएं। फिर गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। अब चाहें तो छानकर प्याज का रस भी मिला सकते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें ? तो इस तेल को किसी कांच की शीशी में भर लें और हर दूसरे दिन बालों की जड़ों में लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को इस्तेमाल करें।
Advertisement
बालों की जड़ों में अच्छे से तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 1 से 2 घंटे तक तेल लगे रहने दें या फिर रातभर छोड़ दें। अगले दिन शैम्पू से बाल धो लें।
इस घरेलू उपाय के फायदे
बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाएगा।
सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे।
बालों का घनापन बढ़ेगा।
डैंड्रफ और हेयर फॉल भी कम होगा।
कोई केमिकल नहीं है, पूरी तरह नेचुरल है।
Advertisement
बालों के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें। आंवला, बादाम, दूध, हरी सब्जियां और पानी ज्यादा मात्रा में लें। इससे अंदर से भी बाल मजबूत और हेल्दी रहेंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 22:06 IST