अपडेटेड 21 October 2025 at 21:04 IST
Health Tips: रात में पैर के तलवे में कौन सा तेल लगाएं? फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Health Tips: क्या आप जानते हैं कि रात में सोने से पहले पैर के तलवों की मालिश करना सिर्फ आराम ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य का खजाना है? आयुर्वेद में इसे 'पादाभ्यंग' कहते हैं, और इसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं कि कौन सा
रात में पैरों के तलवे में तेल क्यों लगाएं?
रात को तलवों की मालिश करने से मानसिक शांति और शारीरिक शांति मिलती है।
Image: Meta AIपैर के तलवे में कौन सा तेल लगाएं?
नारियल तेल, तिल का तेल और देसी घी इनमें से कोई भी एक तेल आप अपने पैर के तलवे में लगा सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement
सर्दी में पैरों के तलवे में लगाएं तिल का तेल
शरीर को गर्माहट देने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सबसे फायदेमंद है।
Image: Meta AIसर्दी में पैरों के तलवे में लगाएं नारियल का तेल
गर्मी के मौसम मे पैरों के तलवे में नारियल का तेल लगाना बहुत अच्छा होता है।
Image: FreepikAdvertisement
सर्दी में पैरों के तलवे में लगाएं देसी घी
पैरों के तलवे में आप घी भी हल्का गर्म करके लगा सकते हैं। इससे पित्त संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है।
Image: Freepikपैरों के तलवे में तेल लगाने के फायदे
पैरों के तलवे में तेल लगाने से बल्ड सर्कूलेशन सही रहता है। तलवे पर 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से ऊपर-नीचे की दिशा में मालिश करें।
Image: FreepikAdvertisement
तनाव से राहत मिलती है। पैरों के तलवे में तेल लगाने से आंखों की रोशनी तेज होती है। खासकर एड़ियों और बीच के हिस्से पर दबाव डालें।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 21:04 IST