अपडेटेड 7 July 2025 at 16:23 IST

Cockroach: बारिश होते ही घर के किस कोने से आते हैं कॉकरोच? इस घरेलू नुस्खे से मिलेगा छुटकारा, हो जाएगी नो एंट्री

where do cockroaches get into the house: बारिश का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में घर को साफ-सुथरा रख पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। ऐसे में कीड़े-मकोड़े से ज्यादा घर में कॉकरोच नजर आने लगते हैं। देखने में गंदे और संक्रमित कार्डे तो हेल्थ के लिए काफी तरह के प्रॉब्लम लेकर आ सकते हैं। ऐसे में क्या इन्हें भगाने के लिए आपको कई उपायों देखने को मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं ये डरावने कॉकरोच आखिर घर में आते कहां से हैं? आइए जानते हैं कि आखिर किस कोने से करते हैं यह घर में प्रवेश-

Follow :  
×

Share


1/7

नाली से करते हैं प्रवेश 

अक्सर यह कॉकरोच नमी वाली जगहों पर रहते हैं। सबसे ज्यादा यह घर के बाथरूम और किचन की सिंक से घर में घुसते हैं। 

Image: AI
2/7

खिड़कियों से आते हैं घर के अंदर

घर की खिड़कियां अगर सही तरीके से सील नहीं है तो बारिश के दिनों में कॉकरोच घर के अंदर आ सकते हैं। 

Image: freepik
Advertisement
3/7

पुराना घर का सामान 

घर में रखे पुराने सामान जैसे कार्डबोर्ड बॉक्स, बाहर की प्लास्टिक की थैलियां और सीलन खाए फर्नीचर के पास आपको कॉकरोच देखने को मिल जाएंगे। 

Image: Freepik
4/7

दरारों से आते हैं अंदर

आपके घर की दीवारों, फर्श या अन्य किसी जगह में किसी भी तरह की दरार है तो यहां  से इन गंदे दिखने वाले कॉकरोच की एंट्री हो सकती है। 

Image: X
Advertisement
5/7

खाने-पीने की चीजों पर 

अगर लंबे समय तक खाना खुला हुआ पड़ा रहेगा तो इसकी खुशबू के जरिए कॉकरोच आकर खाने को संक्रमित कर देंगे। 

Image: AI
6/7

कॉकरोच को कैसे भगायें?

घर से कॉकरोच को भगाने के लिए आप नीम का तेल स्प्रे बोतल में डालकर घर के कोनों, खिड़कियों, दरवाजों पर छिड़क सकती हैं। 

Image: AI
Advertisement
7/7

कैसे भागेंगे इस नुस्खे से कॉकरोच?

नीम के तेल की तीखी महक इन गंदे कॉकरोच को पसंद नहीं होती है। इसी वजह से यह कॉकरोच भाग जाएंगे। 

Image: AI

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 16:23 IST