अपडेटेड 1 September 2025 at 12:57 IST
Weight Loss: 'नागिन' फेम एक्ट्रेस ने बिना जिम जाए कैसे घटाया वजन? खुद बताया वेट लॉस सीक्रेट
Weight Loss: नागिन और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपना वेट लॉस सीक्रेट रिवील किया है।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज के टाइम में बिल्कुल फिट हैं और फैंस के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका वेट काफी ज्यादा हुआ करता था जिसे उन्होंने बिना जिम जाए कम किया।
Image: Instagramसुरभि का वेट लॉस उन सभी के लिए इंस्पीरेशन है जो बिना जिम जाए वजन कम करने की ख्वाहिश रखते हैं। आखिर सुरभि ने बिना स्ट्रिक्ट डाइट के वेट कैसे लॉस किया चलिए बताते हैं।
Image: InstagramAdvertisement
'नागिन' फेम एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने वेट लॉस के लिए डाइट को सबसे जरूरी बताया।
सुरभि ने खुलासा किया कि वेट लॉस के दौरान उन्हें वर्कआउट की जरूरत ही नहीं पड़ी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सेट पर ही काफी घूम लेती थीं जिससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिली।
Advertisement
'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस ने बताया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने सिर्फ हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट ली। उन्होंने जंक फूड खाने से काफी हद तक परहेज किया।
उन्होंने अपने खाने में चिकन, मछली, चावल और ज्वार की रोटी खाई। कभी-कभी चीट डे में उन्होंने पाव भाजी और पिज्जा खाया।
Advertisement
सुरभि चंदना कहती हैं कि अगर कम मात्रा में खाया जाए और एक्टिव लाइफस्टाइल रहे तो फिट और हेल्दी रहना काफी आसान हो जाता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 12:57 IST