अपडेटेड 4 August 2025 at 16:51 IST

Weight Loss Drink: वजन घटाने के लिए चिया सीड्स के साथ मिलाकर बनाएं ये हेल्दी ड्रिंक, मिलेंगे कई फायदे और आप रहेंगे फिट

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और उसे नेचुरल तरीके से कंट्रोल करना चाहते हैं, तो चिया सीड्स से बना ये हेल्दी ड्रिंक आपके बहुत काम आ सकता है। चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो वजन घटाने में मदद करते हैं और पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे:

Follow :  
×

Share


1/11

यह ड्रिंक न सिर्फ वजन घटाता है, बल्कि पाचन को सुधारता है, शरीर को डिटॉक्स करता है और एनर्जी भी बढ़ाता है।

Image: Canva
2/11

वेट लॉस ड्रिंक बनाने की सामग्री:

  • 1 ग्लास गुनगुना पानी
  • 1 टेबल स्पून चिया सीड्स
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच शहद
Image: Canva
Advertisement
3/11

बनाने का तरीका:

सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में चिया सीड्स डालें। इसे 20-30 मिनट के लिए भिगोने दें, ताकि बीज फूल जाएं।

 

Image: Canva
4/11

अब इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और तैयार है आपका हेल्दी वेट लॉस ड्रिंक।

Image: Canva
Advertisement
5/11

कब पिएं यह ड्रिंक?

इस हेल्दी ड्रिंक को आप सुबह खाली पेट या फिर वर्कआउट से पहले पी सकते हैं। 

Image: Canva
6/11

क्या हैं इस ड्रिंक के फायदे ?

वजन घटाने में मददगार : चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं जो भूख को कंट्रोल करते हैं और ओवरईटिंग से बचाते हैं।
 

Image: Canva
Advertisement
7/11

पाचन में सुधार: इस ड्रिंक से डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज की समस्या भी दूर रहती है।

Image: Freepik
8/11

एनर्जी बूस्टर: यह ड्रिंक आपको दिनभर एक्टिव और फ्रेश बनाए रखता है।

Image: Freepik
Advertisement
9/11

बॉडी डिटॉक्स: नींबू और चिया सीड्स शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं।

Image: Unsplash
10/11

स्किन के लिए फायदेमंद: इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
11/11

इन बातों का रखें ख्याल

  • एक दिन में 1-2 चम्मच से ज्यादा चिया सीड्स न लें।
  • किसी एलर्जी की स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 16:51 IST