अपडेटेड 12 June 2025 at 13:51 IST

Waxing Myths: क्या आपको भी लगता है ज्यादा वैक्सिंग से बाल जल्दी और मोटे आते हैं? जानिए इन मिथकों की सच्चाई

Waxing Myths: हर महिला हेयर रिमूवल के लिए नियमित तौर पर वैक्सिंग करवाती है। वैक्सिंग को लेकर कुछ मिथक हैं जिनकी सच्चाई जानना आपके लिए काफी जरूरी है।

Follow :  
×

Share


1/7

जब आपने वैक्सिंग करवाना शुरू किया होगा, तब बहुत से लोगों ने आपको भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर बताया होगा। हालांकि, इनमें से बहुत सी बातें गलत हैं।

Image: Freepik
2/7

लोग अक्सर बोलते हैं- ज्यादा वैक्सिंग मत करवाओ, बाल जल्दी आ जाते हैं, हार्ड हो जाते हैं। हालांकि, इस लेख में हम आपको वैक्सिंग से जुड़े मिथकों के पीछे की सच्चाई के बारे में बताने वाले हैं।

Image: Freepik
Advertisement
3/7

आपने सुना होगा वैक्सिंग के बाद बाल टाइट या सख्त आते हैं। ऐसा नहीं है। वैक्सिंग में आपके बाल जड़ों से निकलते हैं जो वापस उगने में समय लगाते हैं। शुरू में सख्त लग सकते हैं लेकिन फिर नॉर्मल हो जाते हैं।

Image: freepik
4/7

क्या वैक्सिंग के बाद बाल जल्दी आते हैं? ऐसा नहीं है। वैक्सिंग में बाल जड़ से निकलते हैं जिन्हें वापस आने में समय लगता है। ये भी बात फर्जी है कि वैक्सिंग से बाल घने हो जाते हैं। 

Image: freepik
Advertisement
5/7

वैक्सिंग के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है? जी हां, वैक्सिंग के बाद पोर खुल जाते हैं जिससे स्किन सेंसिटिव हो जाती है। 24 से 48 घंटों तक स्किन को धूप, परफ्यूम से बचाएं। ये अपने आप रीकवर हो जाएगी। 

Image: freepik
6/7

शेविंग से लंबी टिकती है वैक्सिंग? जी हां, शेविंग में बाल स्किन के ऊपर से कटते हैं जिससे बाल जल्दी वापस आ जाते हैं। जबकि वैक्सिंग में बाल जड़ों से निकलते हैं जो वापस आने में समय लेते हैं। 

Image: freepik
Advertisement
7/7

वैक्सिंग से झुर्रियां और त्वचा ढीली हो जाती है? गलत, वैक्सिंग से जलन हो सकती है जो चली जाती है लेकिन झुर्रियां नहीं आती। स्किन को टाइट पकड़कर वैक्सिंग नहीं की तो ये ढीली हो सकती है, वरना नहीं। 

Image: freepik

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 13:51 IST