अपडेटेड 11 August 2025 at 20:27 IST

ततैया ने बना लिया है आपके घर में छत्ता? बस 5 रुपए के इस उपाय से मिल जाएगा छुटकारा

Wasp Home Remedies: ततैया (Tataiya) का काटना पीड़ादायक होता है। जिस जगह पर काट लेती है वहां सूजन, खुजली और दर्द शुरू हो जाता है। ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके घर के किसी कोने में या बालकनी में ततैया अपना छत्ता बना ले तो क्या होगा। अगर आप भी इस समस्‍या से जूझ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप बस 5 रुपए खर्च कर इस समस्‍या से निजात पा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

ततैया के छत्ते से छुटकारा पाने का सबसे आसान और पुराना तरीका है साबुन और पानी का घोल। एक स्प्रे बोतल में पानी और साबुन का घोल बनाएं। इसे ततैया के छत्ते पर स्प्रे करें।

Image: Pixabay
2/6

साबुन ततैया के शरीर की संरचना को नुकसान पहुंचाता है, जिससे वे उड़ने में असमर्थ हो जाते हैं और धीरे-धीरे मर जाते हैं। उनके मृत्‍यु के बाद आप उनके छत्ते को आसानी से हटा सकते हैं।

Image: Pixabay
Advertisement
3/6

इसके अलावा दूसरा घरेलू उपाय पिपरमेंट ऑयल और सिरके का मिश्रण है। मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर छत्ते के आसपास स्प्रे करें। पेपरमिंट की गंध से ततैया दूर भागती हैं और सिरके का तेज उन्हें असहज करता है।

 

Image: Pixabay
4/6

अगर छत्ता बड़ा है या बहुत ज्यादा ततैया हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में पेशेवर एक्सपर्ट की मदद लें जो उचित उपकरण और सुरक्षा के साथ ततैया का छत्ता हटाने में माहिर होते हैं।

Image: Pixabay
Advertisement
5/6

इसके अलावा अगर ततैया काट ले तो बर्फ आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। आइस पैक लें या फिर किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लेकर बांधें और इसे ततैया के डंक मारे गए हिस्से पर लगाएं।

Image: Freepik
6/6

एलोवेरा जैल को डंक मारे गए हिस्से पर लगाया जा सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो डंक को फैलने नहीं देते और उसे भरने में मदद करते हैं।

Image: Pixabay

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 20:27 IST