अपडेटेड 3 August 2025 at 14:54 IST
यूरिन देता है किडनी डैमेज होने के संकेत, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें इग्नोर
हमारे शरीर का एक भी हिस्सा अगर डैमेज होता है तो उसके डैमेज होने से पहले हमारा बॉडी कई तरह के संकेत देता है। अगर आप इन संकेतों को इग्नोर करते हो तो इससे भारी नुकसान हो सकता है।
बात अगर किडनी की करें तो आपके यूरिन से आपके किडनी के स्वास्थ्य का पता चल जाता है। किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन्स निकालने का काम करती है।
Image: Pexelsआपके यूरिन का रंग आपकी किडनी के हेल्थ कंडीशन को बताता है। अगर यूरिन का रंग लाल या गुलाबी है, तो यह किडनी स्टोन, इन्फेक्शन या किडनी डैमेज का संकेत दे रहा होगा।
Image: FreepikAdvertisement
अगर यूरिन में झाग बन रहा है, तो यह प्रोटीन लीक होने का संकेत हो सकता है। यह आपके किडनी के फंक्शन खराब होने का संकेत भी देता है।
Image: Freepikयूरिन में जलन, दर्द या फिर बदबू आना भी किडनी इंफेक्शन या फिर किसी अन्य किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत देता है।
Image: FreepikAdvertisement
बार-बार यूरिन आना किडनी या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) का संकेत हो सकता है। वहीं कम यूरिन आना या बिल्कुल ना आना किडनी फेलियर का लक्ष्ण है।
Image: Freepikअगर किडनी और लिवर को डिटॉक्स नहीं किया जाए, तो यह चयापचय प्रक्रियाओं को सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाएगा और कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 14:54 IST