अपडेटेड 24 July 2025 at 13:22 IST
Unique Baby Names: सावन के महीने में हुआ है बिटिया का जन्म? यहां दिए गए नाम जीत लेंगे आपका मन
What is a very rare name for a girl who born in sawan: यदि आपकी बच्ची का जन्म सावन के मौके पर हुआ है तो ऐसे में आप यहां दिए गए नाम अपने बच्चों को दे सकते हैं।
देवमाता (Devmata) वो जो देवी माँ है
रत्नप्रिया (Ratnapriya) श्रृंगार करने वाली
नित्या (Nitya) स्थिर एवं शाश्वत
Image: Pexelsआर्या (Arya) आदर्श, गुणों वाली
बहुला (Bahula) विभिन्न रूपों वाली
बलप्रदा (Balprada) शक्ति का प्रतीक
Image: Canva/ AIAdvertisement
बुध्दिदा (Budhhida) ज्ञान की दात्री देव, राक्षसों का अंत करने वाली
विकासिनी (Vikasini) प्रतिभाशाली
भगवती (Bagvati) भाग और समृद्धि प्रदान करने वाली
Image: Canvaहिमशैलजा (Himashailaja) हिमालय की बेटी, देवी पार्वती का एक नाम
गिरिजा (Girija) पहाड़ों से आगे बढ़ती हुई
हाइमा (Haima) पहाड़ों से संबंधित
Image: PexelsAdvertisement
गिरिनन्दिनी (Girinandini) पर्वतों की देवी
नीललोहिता (Nilalohita) भगवान शिव की पत्नी का एक नाम
सर्वाणी (Sarvani) देवी पार्वती या दुर्गा का एक नाम
Image: Pexelsपर्वतजा (Parvataja) पर्वत में जन्मी, एक नदी का नाम
शर्वाणी (Sharvani) सर्वव्यापी, देवी पार्वती या दुर्गा का एक नाम
प्रियंवदा (Priyamvada) वह जो मीठी और मृदु बातें करती हो
Image: ShutterstockAdvertisement
रुद्राक्षी (Rudrakshi) भगवान शिव की आंखें
महेशानी (Maheshani) सर्वोच्च महिला
जयन्ती (Jayanti) वह जो विजयी हो
Image: Pexelsईशानी (Ishaani) भगवान शिव की पत्नी, भगवान के करीब
हिमाजा (Himaja) बर्फ की बेटी
मेनाजा (Menaja) देवी पार्वती का एक नाम
Image: PexelsAdvertisement
शिवानी (Shivani) भगवान शिव की पत्नी, सौंदर्य
वारा (Varaa) आशीर्वाद, माता पार्वती
जगदम्बा (Jagdamba) ब्रह्मांड की माँ
Image: Canvaकौशिकी (Kaushiki) हिमालय से निकलने वाली एक नदी है
कलंजरी (Kalanjari) पवित्र पर्वतों की एक श्रृंखला
Image: CanvaDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 13:22 IST