अपडेटेड 29 June 2025 at 00:18 IST
इन 5 तरीकों से बनाएं हल्दी का फेस पैक, चेहरे को मिलेगी निखार
हल्दी का फेस पैक आप कई तरीकों से बनाकर लगा सकते हैं। इससे कई फायदे भी होते हैं। हालांकि, ध्यान रखें हल्दी त्वचा को हल्का पीला कर सकती है, इसलिए पैक लगाने के बाद त्वचा को अच्छी तरह से धोना चाहिए।
हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। एक चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच बेसन लें इसे पानी या गुलाब जल डालकर मिलाएं और लगा लें।
Image: Canvaहल्दी और दूध का फेस पैक भी लगा सकते हैं। एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध लें। 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
Image: CanvaAdvertisement
हल्दी और शहद का फेस पैक लगाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा दूध या गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
Image: Canvaहल्दी और नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं इसके लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस लें। थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें।
Image: CanvaAdvertisement
हल्दी और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो चम्मच दही लें। अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
Image: CanvaDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 00:18 IST