अपडेटेड 28 April 2025 at 16:53 IST
Tulsi: गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं?
Tulsi Care Tips in Hindi: यदि आप तुलसी की देखभाल करना चाहते हैं तो ऐसे में यहां दिए गए टिप्स आपके बेहद काम आ सकती है। जानते हैं...
तुलसी का पौधा धार्मिक मान्यताओं और सेहत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में गर्मियों में इसका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
Image: Freepikव्यक्ति को गर्मियों में तुलसी के पौधे में रोज सुबह शाम पानी देना चाहिए। हालांकि ज्यादा पानी भी तुलसी के पौधे को खराब कर सकता है।
Image: FreepikAdvertisement
ऐसे में आप सुबह और शाम सीमित मात्रा में पानी दें। ज्यादा पानी देने से पौधे को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
Image: Freepikव्यक्ति को गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। गोबर की खाद तुलसी के पौधे की लाइफ बढ़ा देती है।
Image: UnsplashAdvertisement
तुलसी के पौधे में सरसों का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसे में आप सरसों के बीज को पीस लें और बने मिश्रण को फिर आप तुलसी की मिट्टी में मिलाएं।
Image: Pixabayतुलसी के पौधे को कीड़े मकोड़े से बचाने के लिए उसमें नीम के पानी का स्प्रे करें। नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और बने मिश्रण से स्प्रे करें।
Image: PixabayAdvertisement
इससे अलग गर्मियों में तुलसी के पौधे में बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों को भी रख सकते हैं। हालांकि ज्यादा टुकड़े ना रखें।
Image: shutterstockPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:53 IST