अपडेटेड 17 July 2025 at 16:22 IST

बारिश के मौसम में घर में सड़ रहा है आलू? फ्री में अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हमेशा रहेगा ताजा

बारिश के मौसम में सब्जियों को ताजा रखना बड़ी चुनौती होती है। मौसम में नमी की वजह से हरी सब्जियां ही नहीं आलू भी सड़ने लगते हैं। ऐसे में इन्हें सही तरीके से स्टोर करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं बारिश में आलू को खराब होने से कैसे बजाए इस बारे में...

Follow :  
×

Share


1/7

आलू गर्मियों की तुलना में बरसात में जल्दी खराब हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे ऐसे देशी जुगाड़ के बारे में जिसकी मदद से आलू को महीनों तक ताजा रखा जा सकता है।

Image: Pexels
2/7

आलू को हमेशा ठंडी, सूखी और हवादार जगह पर ही रखना चाहिए। प्लास्टिक की थैलियों में आलू रखने से उनमें हवा नहीं पहुंच पाती, जिससे उनमें नमी बढ़ती है और सड़न शुरू हो जाती है। 

Image: Freepik
Advertisement
3/7

अगर आलू को लंबे समय तक स्टोर करना हो तो उसे पेपर बैग या जूट के बोरे में रख सकते हैं। आप इसे अंधेरी जगह पर स्टोर
कर सकते हैं, बस ध्यान रहें जहां आलू को रख रहें वहां हवा आती हो। 

Image: Unsplash
4/7

आलू को एक-दूसरे के ऊपर दबाकर न रखें, वरना नीचे वाले जल्दी खराब होंगे। यदि आप इसे टोकरी में स्टोर करते हैं, तो टोकरी भी चारों तरफ से खुली होनी चाहिए। 

Image: Unsplash
Advertisement
5/7

आलू के साथ कभी प्याज न रखें, इससे दोनों जल्दी खराब हो सकते हैं। ध्यान रहे आलू के स्टोरेज स्थान पर धूप नहीं आनी चाहिए मगर हवा का आना जरूरी है।
 

Image: Unsplash
6/7

सड़े हुए या अंकुरित आलू तुरंत अलग कर दें, वरना वे बाकी आलुओं को भी खराब कर सकते हैं। टोकरी में रखे आलू को रोजाना एक बाक चेक कर लें। 

Image: Unsplash
Advertisement
7/7

ऐसे आसान और असरदार उपायों को अपनाकर आप गर्मी ही नहीं बारिश के मौसम में भी आलू को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और इसे सड़ने से बचा सकते हैं।

Image: Pexels

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 16:22 IST