अपडेटेड 12 September 2025 at 10:39 IST

Tiles Dirt Removal Tips: चिप-चीपे टाइल्स और जिद्दी काले धब्बों से 5 रुपए में पाएं छुटकारा, घरेलू नुस्खे से चमकाएं फर्श

Tiles Dirt Removal Tips:अगर आपके घर की टाइल्स चिपचिपी हो गई हैं और उन पर जिद्दी काले दाग हट ही नहीं रहे, तो अब महंगे केमिकल्स या प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस फोटो गैलेरी में आपको घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिससे आपकी घर की टाइल्स बिना मेहनत कि साफ हो जाएगी।

Follow :  
×

Share


1/8

बेकिंग सोडा से टाइल्स को करें साफ 

बेकिंग सोडा टाइल्स की सतह से जमी मैल को हटाने में बेहद असरदार है। इसे पानी में मिलाएं और टाइल्स पर लगाएं।

Image: Freepik
2/8

नींबू के नेचुरल ब्लीच से जल्दी होगा साफ 

नींबू के एसिडिक गुणों से दाग जल्दी निकलते हैं। टाइल्स पर रगड़ें और मिनटों में फर्क देखें।

Image: Freepik
Advertisement
3/8

सिरका से टाइल्स की बदबू होगी दूर 

सिरका न सिर्फ सफाई करता है, बल्कि बदबू और बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

Image: Freepik
4/8

नमक स्क्रबिंग में मददगार 

नमक का दानेदार टेक्सचर जिद्दी दाग हटाने में मदद करता है। इसे नींबू के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।

Image: Freepik
Advertisement
5/8

नींबू और नमक का पेस्ट 

नींबू और नमक के पेस्ट को 10 मिनट तक लगाकर छोड़ें, फिर ब्रश से साफ करें।

Image: Freepik
6/8

सिरका और पानी का स्प्रे 

एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी मिलाएं, टाइल्स पर छिड़कें और पोंछ दें।

Image: Freepik
Advertisement
7/8

बेकिंग सोडा और डिशवॉश लिक्विड 

बेकिंग सोडा और डिशवॉश लिक्विड दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा घोल बनाएं। इससे चिकनाई और मैल तुरंत हट जाएगी।

Image: Freepik
8/8

कोलड्रिंग में हल्दी, नमक और बेकिंग सोडा से तुरंत साफ 

आप कोलड्रिंक में नमक, हल्दी और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें और फिर गंदे टाइल्स पर डाल डें। 2 मिनट साफ करें। आसानी से छूट जाएगा।

Image: Freepik

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 10:39 IST