अपडेटेड 27 July 2025 at 19:37 IST
Bone Health: कमजोर हड्डियों के लिए फायदेमंद हैं ये सुपरफूड्स, बोन हेल्थ होगी स्ट्रॉन्ग और आप रहेंगे सेहतमंद
आजकल बहुत से लोग कम उम्र में ही हड्डियों में दर्द, कमजोरी और थकान जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। चाहे दिनभर कंप्यूटर पर बैठना हो या बाहर की जंक फूड वाली डाइट, हमारी जीवनशैली का असर सबसे पहले हमारी हड्डियों पर ही दिखता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी हड्डियां मजबूत रहें और उम्र बढ़ने के साथ भी कोई दिक्कत न हो, तो अभी से कुछ खास चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में, जो हड्डियों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
हरी पत्तेदार सब्जियां
पालक, मेथी, सरसों, चौलाई जैसी हरी सब्जियां कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन K से भरपूर होती हैं। ये सभी पोषक तत्व हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी हैं।
Image: Freepikधूप लेना न भूलें
रोज सुबह 15–20 मिनट की धूप से शरीर को पर्याप्त विटामिन D मिलता है, जो हड्डियों में कैल्शियम को सेट करने का काम करता है।
Image: PexelsAdvertisement
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स
ये सभी कैल्शियम और विटामिन D से भरपूर होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। रोजाना एक गिलास दूध जरूर पिएं। दही और पनीर को लंच में शामिल करें।
Image: Freepikनट्स और बीज
बादाम, अखरोट, तिल, अलसी, और चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और हेल्दी फैट्स होते हैं। मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स रोज खाएं।
Image: CanvaAdvertisement
अंडा
अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन D और B12 हड्डियों को मजबूत रखने के लिए जरूरी हैं। रोजाना 1-2 अंडे खाने से हड्डियों को सही पोषण मिलता है।
Image: Pexelsफैटी फिश
फैटी फिश आपकी हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन D होता है, जो हड्डियों में कैल्शियम के अवशोषण को बेहतर करता है। हफ्ते में 1-2 बार फैटी फिश जरूर खाएं।
Image: FreepikAdvertisement
सोया प्रोडक्ट्स
टोफू, सोया मिल्क, सोयाबीन जैसी चीजें खासकर शाकाहारियों के लिए एक बढ़िया कैल्शियम और प्रोटीन का स्रोत हैं। हफ्ते में 2-3 बार सोया प्रोडक्ट्स को डाइट में जरूर शामिल करें।
Image: Maggi.inइन बातों का रखें ध्यान
- जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक से दूर रहें, ये हड्डियों को कमजोर करते हैं।
- बहुत ज्यादा कैफीन लेने से बचें।
- रोजाना थोड़ा-बहुत वर्कआउट करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 19:37 IST